दो वर्ष की समयावधि में चयनित समस्त ग्रामों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवा कर आदर्श ग्राम बनाया जाएगा
नाहन। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के द्वितीय चरण में जिला सिरमौर के 15 गांव को आदर्श ग्राम बनाने के लिए 3 करोड़ की राशि व्यय कि जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने दी।
उन्हाेंने बताया कि इस योजना में जिला के संगडाह खण्ड के 7 गांव में जिनमें चौकर, भवाई,चाडना, भाटगढ़, गनोग, जामुकोटी, माईना घडेल व शिलाई खण्ड की 2 ग्राम जिनमें अजरोली, मानल तथा राजगढ खण्ड के 02 ग्राम जिनमें नईनेटी, भानत और नाहन खण्ड की 03 ग्राम जिनमें नाहन, बर्मा पापडी, थाना कसोगा, व पच्छाद खण्ड की 01 ग्राम नेरी नावण का चयन किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की इस महत्त्वाकांक्षी योजना से, चयनित गांव में बुनियादी सेवाएं प्रदान करेगी जो एक सम्मानजनक जीवन जीने के लिए आवश्यक है। जिसके लिए ग्राम की न्यूनतम आधारभूत आवश्यकताओं व बुनियादी सेवाओं हेतु बजट का प्रावधान विभागों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर वर्तमान में चल रही योजनाओं के माध्यम से किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 20 फरवरी तक ग्राम विकास योजना सम्बद्ध समस्त विभागों के सहयोग व योगदान से तैयार की जाएगी व तैयार वीडीपी का अनुमोदन नियमानुसार गा्रम सभा से करवाने हेतु निश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी व तहसील कल्याण अधिकारी 1 मार्च से 08 मार्च, 2020 के मध्य ग्राम सभाओं में अनुमोदन कार्य पूर्ण करवाएंगे।
उन्होंने बताया कि दो वर्ष की समयावधि में चयनित समस्त ग्रामों को वांछित सुविधाएं उपलब्ध करवा कर ‘आदर्श ग्राम घोषित किया जाएगा।
जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोडा ने बताया कि चयनित गांवों में मूलभूत सुविधाओं व आधारभूत संरचना के सर्वेक्षण के ऑनलाईन सम्बन्धी कार्य को 15. फरवरी,2020 तक पूर्ण किया जाएगा।
Breakng
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
Friday, July 4