नाहन। विकास खण्ड पांवटा के ग्राम पंचायत मिश्रवाला, पिपलीवाला व ग्राम पंचायत सैनवाला-मुबारकपुर तथा रामपुर-भारापुर में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सौजन्य से चूडेश्वर लोक नृत्य सांकृतिक दल के कलाकारों ने गीत व नुक्कड नाटक के माध्यम से हिमाचल प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया।
इस दल के कलाकारों द्वारा गीत संगीत से जहां एक ओर लोगों का मनोरजन किया गया वहीं सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा तैयार करवाएं गए समुह गीत ़‘सबका सा़थ सबका विकास है़ मू़ल मं़त्र हमारा़, जाग उठा है अब हिमाचल सारा’ के माध्यम से उज्जवला योजना, समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, बागवानी विकास योजना की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान नुक्कड नाट्क द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए शक्ति बटन ऐप, गुडिया हेल्प लाईन-1515, होशियार सिंह हेल्पलाईन-1090, आपातकालीन प्रतिक्रिया समर्थन प्रणाली-112, कल्याणकारी योजनाओं तथा रोजगार सृजन की निगरानी के लिए हिम प्रगति पोर्टल, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्प लाईन-1100, हिमकेयर योजना, आयुषमान भारत योजना, जनमंच कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, समेकित खुम्ब विकास परियोजना, वन प्रवन्धन एवं आजीविका सुधार योजना, जल संरक्षण एवं वर्षा जल संग्रहण योजना व नशाबंदी पर आधारित जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत मिश्रवाला प्रधान शुक्रदीन, उप-प्रधान मजुंर अली, पंचायत सचिव दयाल चंद, पंचायत सचिव पिपलीवाला मोहन सिंह, सैनवाला पंचायत के प्रधान कमलेश देवी तथा ग्राम पंचायत रामपुर भारापुर की प्रधान किरण बाला व स्थानीय निवासी भी उपस्थित थे।
Breakng
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
- हर्षवर्धन चौहान ने की जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता
- उद्योग के जीएम ने की आत्महत्या, कर्ज बना वजह!
Monday, June 30