और साथ में नकली करंसी व देसी कट्टा समेत पांच जिंदा कारतूस बरामद
2 दिन के पुलिस रिमांड पर शातिर तस्कर
चंडीगढ़। स्थानीय थाना सेक्टर 31 पुलिस ने एक हेरोइन तस्कर को 50 ग्राम हेरोइन, नकली करंसी और देसी कट्टा समेत पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी शातिर को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने शातिर को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। आरोपी की पहचान राम दरबार के फेज एक के रहने वाले सागर के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि पुलिस वीरवार को शाम करीब 6:30 बजे मार्केट में पेट्रोलिंग कर रही थी पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि एसेंट कार में सवार आरोपी तस्कर सेक्टर 31 के जैपनीज गार्डन की तरफ हेरोइन की सप्लाई करने आ रहा है। जहां मामले की सूचना पाते ही एएसपी साउथ नेहा यादव की सुपर विजन में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने तुरंत मामले की सूचना पाते ही गार्डन के पास शाम करीब 6:50 पर नाका लगा लिया। नाके के दौरान बताई गयी इंफॉर्मेशन के आधार पर जैसे ही आरोपी कार में सवार होकर आया तो पुलिस ने तुरंत उसे रोककर पूछताछ की तो आरोपी ने पुलिस को अपना नाम सागर बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसकी पेंट की जेब से पुलिस को एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस के साथ लोडेड हुआ। और 4 अलग से जिंदा कारतूस उसकी जैकेट से मिले। वहीं पुलिस ने जब उसकी और तलाशी ली तो पुलिस को 50 ग्राम हेरोइन और 39 हजार 900 रूपए नकली करंसी भी बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि पकड़े गए आरोपी सागर के खिलाफ हरियाणा के जिला अंबाला, पंचकूला और लुधियाना के जमालपुर थाने में मामले दर्ज है। वहीं पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने देसी कट्टा यूपी के देवबन के रहने वाले काले से 15000 रुपए में खरीदा था और 2019 में यमुनानगर के रहने वाले रूबी से नकली करेंसी ली थी और पुलिस द्वारा पकड़ी गई हेरोइन शातिर हरियाणा, पंचकूला और चंडीगढ़ के आसपास इलाकों में सप्लाई करता था। शातिर हेरोइन दिल्ली के नाइजीरियन से लेकर आता था। पुलिस का कहना है कि आरोपी से रिमांड के दौरान और भी जानकारी हासिल हो सकती है| मामले की जांच जारी है।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10