लाखों का नुकसान, दीवारें तोड़कर घुसे फायरकर्मियों ने बुझाई आग
मोहाली/चंडीगढ़। मोहाली के फेज-पांच स्थित विशाल मेगा मार्ट के स्टोर में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। कुछ ही समय में आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। फायर ब्रिगेड की पूरे दिन की मेहनत के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आखिरकार देर शाम एयरफोर्स की मदद लेनी पड़ी। साथ ही मोहाली, चंडीगढ़, डेराबस्सी, रोपड़ और राजपुरा से भी फायर ब्रिगेड की टीमें बुलाईं। वहीं एयरफोर्स की रेस्क्यू टीम ने रात 9 बजे मोर्चा संभालते आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत शुरू कर दी है। एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन संजय सिंह ने बताया कि इमारत के गिरने का खतरा है। अगर इमारत में कोई इंसान फंसा होता तो हम हर तरह का खतरा उठाकर उसे बचाते। लेकिन ऐसा है नहीं। मौजूदा समय में न तो हमारी टीम और न ही फायर ब्रिगेड की टीम अंदर घुसेगी। देर रात तक धुआं कई किलोमीटर तक फैल गया। इससे आसपास के कई सेक्टरों के लोगों ने सांस लेने में दिक्कत हुई। मौके पर पुलिस, प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। फायर विभाग के अधिकारी मोहन लाल वर्मा ने बताया कि स्टोर में फायर सेफ्टी के इंतजाम पूरे नहीं थे। पहले भी नोटिस दिया गया था। आग लगने की शुरुआती वजह शार्ट सर्किट माना जा रहा है।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10