पंचकूला। पंचकूला के शक्ति भवन में बृहस्पतिवार को हुई एक बैठक में निदेशक सतर्कता एचपीयूएस एवं अतिरिक्त पुलिस निदेशक कुलदीप सिंह सिहाग ने कहा कि वर्ष-2020 के पहले 2 माह में बिजली-पानी की चोरी पकड़ी और 25.87 करोड़ रुपये की रिकार्ड वसूली की गई है। सतर्कता एचपीयूएस के बिजली-पानी थाना ने पूरे प्रदेश में 22.03 करोड़ के बिजली चोरी के 10,343 मामले दर्ज किए हैं। पानी चोरी के 81 मामले दर्ज किये हैं। बैठक में कुलदीप सिंह सिहाग ने बताया कि पानी चोरी के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले साल पानी चोरी के रोहतक में 892 केस सामने आये थे। जबकि करनाल में 25, हिसार में 188, जींद में 11 और रेवाड़ी में 11 मामले दर्ज हुए। उन्होंने बताया कि लाेगों को जागरूक किया जाये कि पानी का संरक्षण प्रकृति का संरक्षण है। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिए कोई भी नागरिक टोल फ्री नंबर – 18001802124 पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक शिकायत कर सकते हैं। मेल आईडी व 51969 पर एसएमएस के माध्यम से आई शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में सभी उप-पुलिस अधीक्षक और थाना प्रबंधक बिजली-पानी चोरी के खिलाफ सघन अभियान चलाए।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10