दान किये मास्क व सैनिटाइजर कोरोना वायरस से लड़ने में निभाएंगे अहम भूमिकाः डॉ परुथी
नाहन। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिला सिरमौर के उद्योगपतियों ने जिला प्रशासन की मदद को हाथ आगे बढ़ाये हैं। इस दिशा में नॉन वोवन मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन काला अम्ब ने जिला प्रशासन को 30,000 मास्क और ननज मेड साइंस फार्मा पांवटा साहिब ने 5,000 सैनिटाइजर दान किये हैं।
नॉन वोवन मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन काला अम्ब के एक प्रतिनिधिमंडल ने गत दिवस उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी से भेंट कर उनको 30,000 मास्क सौंपे। प्रतिनिधिमंडल में काला अम्ब से जे पी डी, राजश्री फैब्रिक, एसोसिएट नॉन वोवन और सूर्या लक्ष्मी इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि शामिल थे।
इसी दिशा में आज, ननज मेड साइंस फार्मा पांवटा साहिब के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से भेंट कि और उन्हें 5,000 सैनिटाइजर सौंपे।
उपायुक्त ने उद्योगपतियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की उनके द्वारा दान किये गए मास्क और सैनिटाइजर जरूरत की इस घडी में बेहद मददगार साबित होंगे और कोरोना वायरस से लड़ने में अहम भूमिका निभाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि दान किये गए मास्क एस. डी. एम. की मदद से अस्पतालों में जरूरतमंदों को, पैरा मेडिकल स्टाफ को और खांसी व जुखाम से पीडित मरीजों को निःशुल्क वितरित किये जाऐगें। इसके अतिरिक्त, यह मास्क जिला के एंट्री पॉइंट्स पर तैनात पुलिस जवानो, पैरा मेडिकल स्टाफ को, ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों को और अन्य विभागों में वितरित किये जायेंगे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय शर्मा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र जी एस चौहान भी उपस्थित थे।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5