चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन राजिन्दर गुप्ता और सोनालिका ट्रैक्टर्ज़ के उप चेयरमैन ए.एस. मित्तल द्वारा कोविड -19 के खतरे के मद्देनजऱ बंद के दौरान अपने मुलाजिमों को पूरा वेतन देने के लिए फ़ैसले की प्रशंसा की है।
मुख्यमंत्री ने दूसरे उद्योगपतियों को भी मानवीय स्नेह के तौर पर यही रास्ता अपनाने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि उद्योगों में काम कर रहे मुलाजिमों ख़ासकर उद्योगिक कामगारों की मदद करना हमारा फज़ऱ् बनता है।
इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री की अपील पर गौर करते हुए ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन राजिन्दर गुप्ता ने बंद के दौरान अपने मुलाजिमों को पूरा वेतन, मकान और भोजन देने की पेशकश की है।
इसी दौरान सोनालिका ट्रैक्टर्ज़ के वाईस चेयरमैन ए.एस. मित्तल ने भी 31 मार्च तक यूनिट बंद करने के समय के दौरान मुलाजिमों को पूरा वेतन देने का फ़ैसला किया है।
यहाँ यह जि़क्रयोग्य है कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह कोविड -19 के खतरे के मद्देनजऱ लगाए प्रतिबंधों के कारण राज्य में रजिस्टर्ड सभी निर्माण कामगार को तीन -तीन हज़ार रुपए की तत्काल राहत देने का ऐलान पहले ही कर चुके हैं।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10