नाहन। जिला प्रशासन ने शहर नाहन में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए हुए हैं मगर इन आदेशों को सही ढंग से पालन नहीं हो रहा है। नाहन की गलियों और अन्य क्षेत्रों में लोग खुलेआम घूम रहे हैं जिन पर पुलिस व प्रशासन का कोई भी नियंत्रण देखने को नहीं मिल रहा है। पुलिस मात्र मुख्य बाजार और मुख्य सड़कों पर ही देखी जा सकती है, जहां पर अगर कोई सड़क पर घूमता हुआ देखा जाता है तो उस की डंडों से बिना जांच किए कि वह क्यों घूम रहा है, पिटाई कर रहे हैं जबकि बिना किसी कारण के घूमने वालों की जांच तक नहीं की जा रही है। इसी प्रकार वहां से 17 किलोमीटर दूर कालाअम्ब में लोग खुलेआम सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। यहीं तक ही नहीं लोग वहां की दुकानों में सामान खरीदने के लिए जमघट लगाए देखे गए है जिस कारण कोरोना वायरस के फलने का ज्यादा डर बढ़ गया है मगर प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि हिमाचल के मुख्यमंत्री द्वारा जारी किए गए आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है मगर प्रशासन सोया पड़ा है।
काला अंब में एक दुकान में सामान लेने के लिए उमड़ी भीड़।
Breakng
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
- राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की हो रही है सराहना -विनय कुमार
- बेरोजगार युवाओं के साथ सुक्खू सरकार का छलावा : मेलाराम शर्मा
Tuesday, May 13