नाहन। जिला सिरमौर की संगडाह उपमण्डल के गांव देवना में तीन बच्चों की बिजली की तारों से करंट लगगे के कारण एक 14 वर्षीय बच्चे अशीष पुत्र भीम सिंह की मौके पर ही मृत्यु होने से गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया और बिजली विभाग की कार्य प्रणाली के खिलाफ स्थानीय लोगों में गहरा रोष पैदा हो गया। इस करंट के चक्कर में दो और बच्चे भी चपेट में आ गए जिन की पहचान करण (11) पुत्र अनिल कुमार व राजेश (15) पुत्र सोम प्रकाश की गई है। ये सभी बच्चे जंगल में बकरियां चराने गए हुए थे जिन में से करण को गम्भीर अवस्था में नाहन मैडीकल कालेज में दाखिल किया गया है। उप मण्डल दण्डाधिकारी संगडाह राहुल कुमार ने बताया कि मृतक अशीष के परिजनों को तुरन्त राहत के रूप में 30,000 रुपये दिए गए हैं जबकि बाकी की 3.60 लाख रुपये की राशि जल्दी ही दे दी जाएगी। उन्होंने ने बताया कि जो इस हादसे में जख्मी हुए हैं उनका मुफ्त में इलाज कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना की जांच पुलिस कर रही है। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता नाहन, राकेश कपूर ने बताया कि इस दुर्घटना की जांच कराने के लिए दो कनिष्ट अभियंता विभाग द्वारा मौके पर भेजे गए है।
Breakng
- घंडूरी गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति पर भालू का हमला, आईजीएमसी रैफर
- नाहन बिजली बोर्ड सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर मंथन
- सिरमौर पुलिस ने की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
Sunday, May 11