चंडीगढ़। सोमवार को दोपहर बाद करीब 1:30 बजे वन विभाग और पुलिस की मदद से काफी मशक्कत करने के बाद कर्मियों द्वारा सेक्टर 5 स्थित जिस घर में चीता घुसा था, वहीं से ही संयुक्त टीम द्वारा काफी मशक्कत करने के बाद चीता को काबू कर लिया है। किसी तरह का नुकसान होने से टल गया है। वन विभाग के कर्मियों द्वारा पैंथर को जाल डालकर उसे काबू कर लिया। इस मौके पर थाना नॉर्थ के प्रभारी इंस्पेक्टर जसपाल सिंह और लेक चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर जसपाल और वन विभाग के कर्मी मौजूद थे।
क्या था मामला
सोमवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 5 पॉश इलाके में एक घर में चीता घुसने से हड़कंप मच गया था। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस और वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग के कर्मी चीता पकड़ने में जुट गए थे। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि सेक्टर 5 स्थित एक घर में सोमवार सुबह करीब 9:00 बजे सर्वेंट द्वारा घर में घुसे चीते को देखकर हड़कंप मच गया था।
Breakng
- डा. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में डॉ. एसएस डोगरा बने नए प्रिंसिपल
- ऑपरेशन सिंदूर से गर्वित हुआ देश, दुनिया को दिखाया भारत का संकल्प: मेलाराम शर्मा
- फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलते ही शुरू हो जाएगा श्री रेणुका जी महाविद्यालय का निर्माण कार्य
- पांवटा साहिब में 08 मई को हैंडबॉल स्टेट टीम के होंगे ट्रायल
- सिरमौर के 15 छात्रों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए केरल रवाना
- मां भंगायणी पैंथर्स हरिपुरधार ने जमाया वॉलीबॉल ट्राफी पर कब्जा
Wednesday, May 7