नाहन क्षेत्र में 475 राशन किटें अभावग्रस्त लोगों को वितरित
नाहन। विधायक नाहन एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कफर्यू और लॉकडाउन के दौरान गरीब, जरूरतमंद और श्रमिकों को भोजन की व्यवस्था के दृष्टिगत आज नाहन से चिन्हित जरूतमंदों को देने के लिए ‘‘राशन किटों’ के साथ कार्यकर्ताओं को रवाना किया। डा. बिन्दल ने आज प्रातः राशन किट स्टोर में व्यक्तिगत पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कार्यकर्ताओं को जरूरतमंद लोगों तक समय रहते राशन पहुंचाने के लिए कहा।
उल्लेखनीय है प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नडडा के राष्ट्रीय आहवान पर हिमाचल प्रदेश की 7793 बूथों पर चिन्हित गरीब और अभावग्रस्त लोगों को 15 दिनों का निशुल्क राशन पहुंचाने की एक बहुत बड़ी मुहिम आरम्भ की गई है।
डा. बिन्दल ने बताया कि आज नाहन से 475 राशन किटों को क्षेत्र के विभिन्न भागों के लिए कार्यकर्ताओं के साथ रवाना किया जिसे विभिन्न क्षेत्रों में बांटा गया। इसके अलावा 250 लोगों को बना बनाया भोजन भी वितरित किया गया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा पूरे प्रदेश में 7793 बूथों पर बूथवार निर्धन और अभावग्रस्त परिवारों को ‘राशन किट’ बांट रही है जिसमें 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो दाल, 1 किलो तेल, 1 किलो चीनी व 1 किलो नमक शामिल है।
डा. राजीव बिन्दल ने कहा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नडडा के आहवान के दृष्टिगत भाजपा कार्यकर्ताओं में अभावग्रस्त लोगों की सेवा और सहायता करने का जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने कहा कि आने वाले एक दो दिनों में लगातार अधिक जरूरतमंदों को राशन किट पहुंचाने के कार्य में गति आएगी।
Breakng
- डा. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में डॉ. एसएस डोगरा बने नए प्रिंसिपल
- ऑपरेशन सिंदूर से गर्वित हुआ देश, दुनिया को दिखाया भारत का संकल्प: मेलाराम शर्मा
- फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलते ही शुरू हो जाएगा श्री रेणुका जी महाविद्यालय का निर्माण कार्य
- पांवटा साहिब में 08 मई को हैंडबॉल स्टेट टीम के होंगे ट्रायल
- सिरमौर के 15 छात्रों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए केरल रवाना
- मां भंगायणी पैंथर्स हरिपुरधार ने जमाया वॉलीबॉल ट्राफी पर कब्जा
Wednesday, May 7