चंडीगढ़। चंडीगढ़ में बीते दिन कोरोना पॉजिटिव के एक साथ 5 नए और मोहाली में 1 केस सामने आए हैं। शहर में एक ही दिन में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 8 से बढ़कर 13 होने से प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं। वहीं, ट्राईसिटी में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर अब 23 हो चुका है। पंचकूला में अब तक 1, मोहाली में 9 और चंडीगढ़ में 13 केस कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं।
5 संदिग्ध रोगियों के लिए गये सैंपल–जीएमसीएच-32 में 5 संदिग्ध मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। वहीं अब इनमें मोहाली निवासी 65 और 33 साल के 2 लोग और चंडीगढ़ निवासी 32 वर्षीय युवक शामिल हैं, जबकि जीएमएसएच-16 में 44 और 28 वर्षीय 2 लोगों को भर्ती किया गया। इनके अलावा अन्य सभी सैंपलों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।
उधर, सेक्टर 30 में 3 दिन पहले सामने आए दुबई से लौटे युवक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब 40 वर्षीय मां भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। बेटे के पॉजिटिव आने के बाद उसके परिवार को घर पर ही निगरानी में रखा गया। इस युवक के संपर्क आए 2 अन्य 23 साल के युवकों के सैंपल भी पॉजिटिव आए हैं। प्रशासन ने इन युवकों के घरों में रह रहे सदस्यों की भी जांच शुरू कर दी। इन सभी संक्रमित रोगियों को जीएमसीएच-32 के आईसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया। पीजीआई के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती नया गांव निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना वॉयरस पाया गया। पीजीआई ने बताया कि यह मरीज को जिस वक्त लाया गया तब उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इस दौरान वह अलग अलग वार्ड में भर्ती भी रहे। पीजीआई के कई टेस्ट करने के बाद जब रोगी का कोविड-19 टेस्ट किया गया तो वह पॉजिटिव पाया गया।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10