चंडीगढ़। चंडीगढ़ में बीते दिन कोरोना पॉजिटिव के एक साथ 5 नए और मोहाली में 1 केस सामने आए हैं। शहर में एक ही दिन में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 8 से बढ़कर 13 होने से प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं। वहीं, ट्राईसिटी में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर अब 23 हो चुका है। पंचकूला में अब तक 1, मोहाली में 9 और चंडीगढ़ में 13 केस कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं।
5 संदिग्ध रोगियों के लिए गये सैंपल–जीएमसीएच-32 में 5 संदिग्ध मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। वहीं अब इनमें मोहाली निवासी 65 और 33 साल के 2 लोग और चंडीगढ़ निवासी 32 वर्षीय युवक शामिल हैं, जबकि जीएमएसएच-16 में 44 और 28 वर्षीय 2 लोगों को भर्ती किया गया। इनके अलावा अन्य सभी सैंपलों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।
उधर, सेक्टर 30 में 3 दिन पहले सामने आए दुबई से लौटे युवक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब 40 वर्षीय मां भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। बेटे के पॉजिटिव आने के बाद उसके परिवार को घर पर ही निगरानी में रखा गया। इस युवक के संपर्क आए 2 अन्य 23 साल के युवकों के सैंपल भी पॉजिटिव आए हैं। प्रशासन ने इन युवकों के घरों में रह रहे सदस्यों की भी जांच शुरू कर दी। इन सभी संक्रमित रोगियों को जीएमसीएच-32 के आईसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया। पीजीआई के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती नया गांव निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना वॉयरस पाया गया। पीजीआई ने बताया कि यह मरीज को जिस वक्त लाया गया तब उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इस दौरान वह अलग अलग वार्ड में भर्ती भी रहे। पीजीआई के कई टेस्ट करने के बाद जब रोगी का कोविड-19 टेस्ट किया गया तो वह पॉजिटिव पाया गया।
Breakng
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
- हर्षवर्धन चौहान ने की जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता
- उद्योग के जीएम ने की आत्महत्या, कर्ज बना वजह!
Monday, June 30