नाहन। उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी ने लोगों से अपील करते हुए कहा की अगर किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण नजर आते हैं तो उस व्यक्ति से दुरी बना लें और उसे अस्पताल जाने के लिए प्रेरित करें। इसके अतिरिक्त, इसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, सेहत विभाग या जिला निगरानी अधिकारी को देना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा की लोगों को यह समझने की जरूरत है की सोशल डिस्टेंसिंग उनके खुद के लिए और परिवार की सलामती के लिए बेहद जरूरी है खासकर जब आस पास किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अगर कोई व्यक्ति हाल ही में विदेश से आया है और उसने जिला प्रशासन या पुलिस को इसी सूचना अभी तक नहीं दी है एवं अगर किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाते हैं, तो तुरंत इसकी सूचना हेल्पलाइन नम्बर 104 व 1077 और मेडिकल हेल्पलाइन नम्बर 78765-56089 पर मुहैया करवाए।
डॉ परुथी ने जरूरी वस्तुओं की आवाजाही में लगे वाहन चालकों से भी सोशल डिस्टेंसिंग एंड सैनिटिजेशन जैसी जरूरी बातों का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया है ताकि वह और उनका परिवार इस महामारी की चपेट में आने से सुरक्षित रह सके।
Breakng
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
Wednesday, July 2