राजगढ़। आज पुलिस थाना राजगढ़ की पुलिस टीम गश्त के दौरान पबियाना पहुंची तो पबियाना मे विकास जरनल स्टोर के पास से दो लोग पुलिस की गाड़ी को देख कर भाग गए। जिस पर पुलिस की टीम ने स्टोर के पास अन्दर जाकर देखा तो एक व्यक्ति स्टोर में बैठा पाया गया जिसने पूछने पर अपना नाम राजेन्द्र निवासी सेर जगास तहसील राजगढ़ बतलाया। जब स्टोर को चेक किया गया तो उपरोक्त राजेन्द्र के कब्जे से 03 बोतलें देसी शराब, 48 किलो उड़द दाल (प्रत्येक पैकेट एक किलो), 13 किलो दाल चना (प्रत्येक एक किलो पैकेट) व 06 पैकेट सरसों तेल, जिन सभी के ऊपर हिमाचल सरकार गवर्नमेंट सप्लाई सब्सिडी रेट लिखा पाया गया। पूछताछ करने पर राजेन्द्र ने बतलाया की यह सरकारी राशन का डिपो है परन्तु इस संबंध में वह कोई दस्तावेज़ प्रस्तुत न कर सका। न ही कोई सरकारी राशन डिपो था। जिस पर उपरोक्त
व्यक्ति राजेन्द्र के विरुद्ध पुलिस थाना राजगढ़ मे मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। I
Breakng
- घंडूरी गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति पर भालू का हमला, आईजीएमसी रैफर
- नाहन बिजली बोर्ड सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर मंथन
- सिरमौर पुलिस ने की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
Sunday, May 11