शिलाई। बीते कल थाना शिलाई की पुलिस टीम द्वारा शिलाई क्षेत्र में गश्त के दौरान बाली कोटी की तरफ से आ रही एक पिकअप नंबर एचपी 85-0754 को रोका गया, पूछने पर जिसके चालक ने अपना नाम राजेश निवासी बाली कोटी शिलाई बतलाया। उपरोक्त गाड़ी चालक के अलावा 20-25 लोग गाड़ी में खड़े थे जो गाड़ी से उतर कर भाग गये। उपरोकत गाड़ी चालक द्वारा लॉकडाउन व कर्फ्यू के दौरान गाड़ी को इस प्रकार चलाकर सरकार के आदेशों की अवहेलना करना पाया गया। जिस पर उपरोक्त गाड़ी चालक के विरुद्ध पर पुलिस थाना शिलाई में धारा 188/269/270 आईपीसी के तहत में मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
उधर दूसरी घटना, बीते कल थाना संगडाह की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सुंदर घाट के पास एक कार नंबर एचपी 79-1172 के पास 5-6 लोग खडे़ थे और झुण्ड बनाकर आपस में बातें व हंसी मज़ाक कर रहे थे, जो पुलिस को देखकर वहाँ से भाग गये। उपरोक्त गाड़ी चालक लॉकडाउन व कर्फ्यू के दौरान सरकार के आदेशों की अवहेलना पाया गया। जिस पर उपरोक्त गाड़ी चालक के विरुद्ध पर पुलिस थाना संगडाह मे धारा 188/269 /270 आईपीसी के तहत मे मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Breakng
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
Friday, July 4