शिलाई। बीते कल थाना शिलाई की पुलिस टीम द्वारा शिलाई क्षेत्र में गश्त के दौरान बाली कोटी की तरफ से आ रही एक पिकअप नंबर एचपी 85-0754 को रोका गया, पूछने पर जिसके चालक ने अपना नाम राजेश निवासी बाली कोटी शिलाई बतलाया। उपरोक्त गाड़ी चालक के अलावा 20-25 लोग गाड़ी में खड़े थे जो गाड़ी से उतर कर भाग गये। उपरोकत गाड़ी चालक द्वारा लॉकडाउन व कर्फ्यू के दौरान गाड़ी को इस प्रकार चलाकर सरकार के आदेशों की अवहेलना करना पाया गया। जिस पर उपरोक्त गाड़ी चालक के विरुद्ध पर पुलिस थाना शिलाई में धारा 188/269/270 आईपीसी के तहत में मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
उधर दूसरी घटना, बीते कल थाना संगडाह की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सुंदर घाट के पास एक कार नंबर एचपी 79-1172 के पास 5-6 लोग खडे़ थे और झुण्ड बनाकर आपस में बातें व हंसी मज़ाक कर रहे थे, जो पुलिस को देखकर वहाँ से भाग गये। उपरोक्त गाड़ी चालक लॉकडाउन व कर्फ्यू के दौरान सरकार के आदेशों की अवहेलना पाया गया। जिस पर उपरोक्त गाड़ी चालक के विरुद्ध पर पुलिस थाना संगडाह मे धारा 188/269 /270 आईपीसी के तहत मे मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Breakng
- घंडूरी गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति पर भालू का हमला, आईजीएमसी रैफर
- नाहन बिजली बोर्ड सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर मंथन
- सिरमौर पुलिस ने की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
Sunday, May 11