नाहन। उपायुक्त सिरमौर डा0 आर0के0 परूथी ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि आपदा की इस स्तिथि के दौरान हमें मूक एवं निराश्रित पशु-पक्षियों के प्रति दया भाव दिखाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा है कि संकट के इस समय हर जिलावासी को एक या दो रोटी अतिरिक्त बनाकर अपने घरों के आसपास भोजन की तलाश में घूम रहे पशु-पक्षियों को खिलानी चाहिए ताकि इन बेसहारा पशु-पक्षियों को भी भोजन प्राप्त हो सके। इसके अतिरिक्त, लोग अपने घरों के आसपास व छतों के ऊपर बर्तनों में पानी रखें जिससे पशु-पक्षियों को पीने के लिए पानी भी मिल सके।
उन्होंने बताया कि कर्फ्यू के दौरान पशुधन से संबंधित आवश्यक सेवा सहायता के लिए उपनिदेशक पशुपालन विभाग सिरमौर डॉ0 लाल गोपाल के मोबाइल नंबर 83518-35875, सहायक निदेशक डॉ0 नीरू शबनम मोबाइल नंबर 94180-59666, डॉ0 नवीन कुमार सिंह सहायक निदेशक प्रोजेक्ट 94181-00065, सहायक निदेशक पोल्ट्री डॉ राजीव खुराना के मोबाइल नंबर 94180-87707 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, पशु चारे से संबंधित परमिट के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते है तथा परमिट ईमेल और व्हाट्सएप के माध्यम से दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उपमंडल स्तर पर पशुधन से सम्बंधित सहायता के लिए शिलाई उपमंडल में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राजीव वालिया के मोबाइल नंबर 98166-52000, उपमंडल नाहन के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अक्षय कुमार के मोबाइल नंबर 809178-1356, उपमंडल राजगढ़ के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मांचली वर्मा के मोबाइल नंबर 94182-11500, उपमंडल पावटा साहिब के वरिष्ठ पशु चिकित्सक अधिकारी डॉ0 ललित अजमानी के मोबाइल नंबर 94181-17673, उपमंडल संगड़ाह के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अमित वर्मा के मोबाइल नंबर 94186-76793 व वेटरनरी पॉलीक्लिनिक नाहन के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकुर गुप्ता के मोबाइल नंबर 94180-61954 पर भी संपर्क कर सकते हैं
उन्होंने बताया कि जानवरों के बीमार होने की स्थिति में संबंधित उपमंडल के पशु चिकित्सक को व्हाट्सएप पर वीडियो भेजकर बीमार जानवर के लिए दवाइयों की जानकारी ले सकते हैं और अधिक आवश्यकता पड़ने पर पशु चिकित्सक को बुलाने के लिए फोन पर समय ले सकते हैं। आवश्यकता के अनुसार पशु चिकित्सक आपातकालीन सेवा पशु औषधालय या घर पर मुहैया कराएंगे। इसके अतिरिक्त, आपातकालीन स्थिति में छोटे पशुओं को पशु औषधालय में ले जाने की स्थिति में केवल एक व्यक्ति को ही इजाजत होगी।
आवारा कुत्तों से संबंधित देखरेख के लिए एसपीसीए नाहन व एसपीसीए राजगढ़ के संबंधित पशु चिकित्सकों से संपर्क किया जा सकता है।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10