Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Breakng
    • चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
    • डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
    • पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
    • उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
    • डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
    • बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल‌ जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Himachal Varta
    • होम पेज
    • हिमाचल प्रदेश
      • शिमला
      • सिरमौर
      • ऊना
      • चंबा
      • लाहौल स्पीति
      • बिलासपुर
      • मंडी
      • सोलन
      • कुल्लू
      • हमीरपुर
      • किन्नोर
      • कांगड़ा
    • खेल
    • स्वास्थ्य
    • चण्डीगढ़
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • पंजाब
    • आस्था
    • देश
    • हरियाणा
    • राजनैतिक
    Friday, May 9
    Himachal Varta
    Home»पंजाब»कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कोविड-19 संकट के मद्देनजऱ विभिन्न पार्टियों के नेताओं के साथ बातचीत करके हर पहलू पर किया विचार
    पंजाब

    कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कोविड-19 संकट के मद्देनजऱ विभिन्न पार्टियों के नेताओं के साथ बातचीत करके हर पहलू पर किया विचार

    By Himachal VartaApril 9, 2020
    Facebook WhatsApp

    पंजाब कांग्रेस ने राज्य और लोगों के हितों के लिए कर्फ्यू में विस्तार करने का फ़ैसला लेने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकारित किया

    चंडीगढ़। कोविड -19 के मद्देनजऱ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बुधवार को कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल, आप और सी.पी.आई. समेत विभिन्न पार्टियों के सीनियर नेताओं के साथ बातचीत करके मौजूदा संकट के कारण पैदा हुई स्थितियों के हर पहलू पर विचार किया और धीरे-धीरे सामान्य स्थिति यकीनी बनाने के लिए किए जाने वाले उपायों के लिए सुझाव भी माँगे।

    मुख्यमंत्री ने प्रदेश कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ के नेतृत्व में कांग्रेसी विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद क्रमवार फ़ोन कॉल के द्वारा शिरोमणि अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल और सुखदेव सिंह ढींडसा, विरोधी पक्ष के नेता और आप नेता हरपाल सिंह चीमा और सी.पी.आई. के हरदेव सिंह अर्शी के साथ बातचीत भी की।

    सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सभी पार्टियों के नेताओं ने राज्य सरकार द्वारा कोविड -19 के खिलाफ़ किये जा रहे संघर्ष का समर्थन करते हुए इस समस्या से निपटने के लिए सरकार द्वारा की जा रही कोशिशों के साथ मुख्य तौर पर सहमति अभिव्यक्त की। शिरोमणि अकाली दल के नेता राज्य में सरकारी मशीनरी के द्वारा और खाद्य संबंधी पैकेट को बाँटने के हक में थे। मुख्यमंत्री ने सभी विरोधी पार्टियों के नेताओं को अपनी सरकार द्वारा हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया।

    पंजाब कांग्रेस ने राज्य और लोगों के हित में मुख्यमंत्री को कोई भी फ़ैसला जो उनको उचित लगता हो, लेने के लिए पूरी तरह अधिकारित किया।

    मुख्यमंत्री ने कोविड -19 की आगे बढ़ती स्थिति पर चेतावनी देते हुए बताया कि विश्व स्तर पर सुझाए जा रहे आंकड़े बता रहे हैं कि स्थिति कोई अच्छी नहीं है। उन्होंने कहा कि जल्दी लागू किये लॉकडाउन / कर्फ्यू के चलते भारत अभी तक दूसरे प्रगतिशील मुल्कों के मुकाबले बेहतर स्थिति में है परन्तु हम इस मौके पर कोई भी लापरवाही नहीं बरत सकते।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी कदम उठाए जा रहे हैं वह सब लोगों के हितों को ध्यान में रख कर लिए जा रहे हैं। यह कदम अनिर्धारित संकट से निपटने के लिए बहुत ही ज़रुरी थे।

    इससे पहले मुख्यमंत्री ने कांग्रेसी विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बातचीत करते हुए कोविड-19 के मौजूदा आंकड़े साझे किये। उन्होंनेे बताया कि पंजाब में मामलों में अचानक वृद्धि का कारण निज़ामूद्दीन (दिल्ली) में हुई तबलीग़ी जमात की घटना के नतीजे के तौर पर बढ़े हैं क्योंकि उनमें से राज्य में 573 लोग दाख़िल हो गए थे। इनमें से 38 को छोड़कर बाकी सभी को ढूँढ लिए गए हैं।

    प्रवासी पंजाबियों की आलोचना संबंधी विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा द्वारा ज़ाहिर की गई चिंता के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनको बदनाम करने का सवाल ही पैदा नहीं होता। उन्होंने प्रवासी पंजाबियों से अपील की कि वह डरें नहीं बल्कि अपने विदेशी दौरे संबंधी खुलासा करने के लिए आगे आएं। उन्होंने प्रवासी पंजाबियों को आश्वासन दिया कि उनको परेशान नहीं किया जायेगा। इससे पहले श्री बाजवा ने कहा कि एन.आर.आईज़., पंजाब की जीवनधारा हैं और राज्य की आर्थिकता में इनका बड़ा योगदान है।

    वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पंजाब कांग्रेस के प्रमुख सुनील जाखड़ और विधान सभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने संकट की इस घड़ी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री और राज्य सरकार द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए उनको बधाई दी।

    श्री जाखड़ ने कहा कि इस मसले पर आने वाले दिनों में सरकार द्वारा लिए जाने वाले किसी भी फ़ैसले का पार्टी पूरा समर्थन करेगी।

    स्पीकर ने श्री जाखड़ की ताईद करते हुए कहा कि लोगों की जि़न्दगियां बचाने के लिए सरकार द्वारा जो भी कदम उठाए जाएंगे पार्टी के साथ-साथ पंजाब के नागरिक उसका पूरा समर्थन करेंगे। उन्होंने महामारी को काबू करने और राज्य में इस रोग के फैलाव को रोकने के लिए कर्फ्यू लगाकर कायम की गई मिसाल के लिए मुख्यमंत्री की सराहना की, क्योंकि हाल ही के हफ़्तों के दौरान लगभग 1.5 लाख एन.आर.आईज़ और बुरी तरह से प्रभावित मुल्कों से कुछ और लोगों के आने के बावजूद इस रोग पर नियंत्रण पाने के लिए असरदार ढंग से कदम उठाए गए। उन्होंने प्रभावित लोगों को ढूँढने और कर्फ्यू की बंदिशों को अमल में लाने के लिए किये जा रहे यत्नों में नम्बरदारों को भी शामिल करने का सुझाव दिया।

    जब कुछ विधायकों ने यह कहा कि जरूरतमंद लोगों तक राशन नहीं पहुँच रहा है तो मुख्यमंत्री ने खाद्य विभाग को सुखा राशन बाँटने की कोशिशें और तेज करने के लिए कहा। अमृतसर से विधायक इन्दरबीर सिंह बोलेरिया ने कहा कि मुश्किल इस कारण आ रही है क्योंकि सूखे राशन के लिए माँग और सप्लाई में बड़ा अंतर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले तो कुछ देर हुई थी क्योंकि मार्कफैड से दाल की पूरी सप्लाई नहीं थी परन्तु अब सब कुछ ठीक है और 10 लाख पैकटों में से 6 लाख पैकेट बाँटे जाने की प्रक्रिया अधीन हैं। उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि सुखा राशन सिर्फ उन लोगों को ही मिलेगा, जिनके पास नीले कार्ड नहीं हैं।

    विधायकों ने यह भी सुझाव दिया कि सूखे राशन में चायपत्ती और मिर्च-मसाले भी शामिल किये जाएँ और पैकेटों की संख्या 15 लाख तक बढ़ाई जाये। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया कि राज्य में किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जायेगा और यदि जरूरत हुई तो पैकटों की संख्या और बढ़ाई जायेगी।

    कुछ विधायकों के सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आने वाले कटाई और खरीद सीजन के लिए पूरी तरह तैयार है जिसके लिए लगभग 3800 मंडियां स्थापित की जा रही हैं और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से सी.सी.एल. भी प्राप्त कर ली गई है। उन्होंने चिंता जाहिर की कि मंडियों में अपनी उपज देरी से लाने के बदले किसानों को बोनस देने के लिए राज्य द्वारा सुझाए गए प्रोत्साहन मूल्य को केंद्र द्वारा अभी तक मंजूरी नहीं दी गई। बारदाने की कमी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राज्य के पास जरुरी बारदाने का 72 प्रतिशत उपलब्ध है और बाकी पश्चिमी बंगाल से लेने के लिए यत्न किये जा रहे हैं परन्तु यदि यह समय पर नहीं मिलता तो पी.पी. थैलों का प्रयोग किया जायेगा।

    हरमिन्दर सिंह गिल (तरन तारन) ने मौजूदा संकट से निपटने के लिए पुलिस की मिसाली भूमिका की प्रशंसा करते हुए स्वास्थ्य सहूलतों को और मजबूत करने की माँग की। संगत सिंह गिलजिया (होशियारपुर) ने कटाई के लिए मजदूरों के लिए बिहार से विशेष रेल गाड़ियाँ चलाने और सरपंचों के जरिये बुढ़ापा पैंशन घर-घर जाकर देने का सुझाव दिया। परमिन्दर सिंह पिंकी (फिरोजपुर) ने भी कटाई के लिए मजदूरों की कमी होने का अंदेशा जाहिर किया।

    श्री पिंकी, कुलजीत सिंह नागरा (फतेहगढ़ साहिब), दलवीर सिंह गोल्डी (संगरूर) और फतेहजंग सिंह बाजवा समेत कई विधायकों ने कुछ छूटों के साथ कफ्र्यू / लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की बात कही। राजा वडिंग ने कहा कि सरकार के द्वारा सख्ती में कोई ढील नहीं होनी चाहिए और उन्होंने डेरों द्वारा सरकार को दी सहायता की भी प्रशंसा की।

    मुख्यमंत्री ने उनको विश्वास दिलाया कि आने वाले दिनों में कर्फ्यू और बंदिशों संबंधी कोई फैसला लेते समय उनके विचारों को ध्यान में रखा जायेगा।

    Follow on Google News Follow on Facebook
    Share. Facebook Twitter Email WhatsApp


    Demo

    Recent
    • चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
    • डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
    • पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
    • उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
    • डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
    Recent Comments
    • Sandeep Sharma on केन्द्र ने हिमालयी राज्यों को पुनः 90ः10 अनुपात में धन उपलब्ध करवाने की मांग को स्वीकार किया
    • Sajan Aggarwal on ददाहू मैं बिजली आपूर्ति में घोर अन्याय
    © 2025 Himachal Varta. Developed by DasKreative.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.