कहा, रेहड़ियों के माध्यम से घरों तक फल व सब्जियां पहुंचाने का अभियान निर्विघ्न जारी
हिमाचल प्रदेश के ऊना को लगती अंतर्राज्यीय सीमा सख्ती से सील करने के आदेश
होशियारपुर/चंडीगढ़। डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने कहा कि कोविड-19 के प्रभाव को रोकने के लिए लगाए गए कफ्र्यू के दौरान जरुरतमंदों को रासन मुहैया करवाने के लिए जिला प्रशासन वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग संस्थाओं के सहयोग से जरुरतमंदों के घर जाकर राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है, ताकि किसी भी जरुरतमंद को भूखा न सोना पड़े। उन्होंने कहा कि एस.डी.एम्ज के नेतृत्व में गठित टीमों की ओर से एन.जी.ओज की मदद से इस नाजुक हालात में ऐसे व्यक्तियों का हाथ थामा जा रहा है।
श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान रेहड़ियां आदि के माध्यम से घरों तक फल व सब्जियां पहुंचाने का अभियान भी लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि फल व सब्जी विक्रेताओं पर नजर रखने के लिए सिविल डिफैंस के 100 वालंटियर भी नियुक्त किए गए हैं, ताकि जरुरत से अधिक कीमत न वसूली जा सके।
उधर डिप्टी कमिश्नर ने आज संबंधित अधिकारियों को हिदायत करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के ऊना को लगती अंतर्राज्यीय सीमा सख्ती से सील की जाए। उन्होंने एस.डी.एम्ज को निर्देश दिए कि जिला पुलिस के अधिकारियों सहित अंतर्राज्यीय सीमा(ऊना) का दौरा करना भी यकीनी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है, इस लिए इसका सख्ती से पालन होना बहुत जरुरी है।
Breakng
- हाईकोर्ट के आदेशों की उड़ रही सरेआम धज्जियां एनएच 707 पर डायनामाइट से पहाड़ उड़ा कर
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
- मेरा युवा भारत” ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
- पांवटा साहिब में नकली दवाओं की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
Wednesday, July 9