सरांह। कोरोना वायरस के संक्रमण के उपचार के लिए सरकार द्वारा सिविल अस्पताल सरांह को कोविड-19 केंद्र बनाया गया है जिसका शनिवार को पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने दौरा किया और इस महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई व्यवस्थाओं बारे जानकारी हासिल की । उन्होंने बताया कि मास्क , सेनिटाइजर व पीपीई किट को खरीदने के लिए सराहां अस्तपाल को 2 लाख दिए गए है । उन्होने इस दौरान सराहां अस्तपाल का दौरा कर मरीजों का कुशलक्षेम जाना व उनको दी जा रही सुविधाओं के बारे अस्पताल प्रशासन से जानकारी हासिल की । उन्होने अधिकारियों को अस्पताल में उचित सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए । इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र नेहरू , ठडव् संदीप शर्मा , नरेंद्र गोसाईं, अनूप शर्मा ,प्रकाश भाटिया , कुलदीप कश्यप आदि भाजपा नेता उपस्थित थे।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10