होशियारपुर। जहां दूसरे राज्यों की मंडियों में फल व सब्जियां सप्लाई करने के लिए भार ढोने वाली गाडिय़ों को जारी किए कर्फ्यू पास, परमिट की अवधि 1 मई तक बढ़ा दी गई है, वहीं घरों में सब्जी व फल बेच रहे रेहडिय़ों व टैंपो के कर्फ्यू पास की अवधि भी उक्त समय तक बढ़ा दी गई है।
डिप्टी डायरेक्टर बागवानी विभाग श्री अवतार सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार ने कर्फ्यू की अवधि 1 मई तक बढ़ा दी है, इस लिए फल व सब्जियों को दूर दराज राज्यों की मंडियों में सप्लाई करने के लिए बागवानी विभाग की ओर से भार ढोने वाली गाडिय़ों के कर्फ्यू पास, परमिट जारी किए गए थे, जिनकी अवधि 14 अप्रैल तक थी। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से कर्फ्यू पास, परमिट की अवधि 1मई तक बढ़ाने के कारण अब इन पास , परमिट की अवधि को 1 मई तक वैलिड समझा जाए।
जिला मंडी अधिकारी श्री तेजिंदर सिंह ने बताया कि रेहड़ी, टैंपो आदि के बनाए गए कर्फ्यू पास की अवधि 1 मई तक बढ़ा दी गई है। यह रेहडिय़ां व टैंपो गांवों व वार्डों में सब्जी व फल बेच रहे हैं और इनके कर्फ्यू पास के पहले अवधि 14 अप्रैल तक थी। उक्त अधिकारियों ने कर्फ्यू पास होल्डरों को अपील करते हुए कहा कि पंजाब सरकार की ओर से कोरोना वायरस के बचाव के लिए जारी की गई हिदायतों का पालन यकीनी बनाया जाए।
Breakng
- घंडूरी गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति पर भालू का हमला, आईजीएमसी रैफर
- नाहन बिजली बोर्ड सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर मंथन
- सिरमौर पुलिस ने की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
Sunday, May 11