नाहन। डा. बिन्दल ने आज सिरमौर पुलिस जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक अजय शर्मा, पुलिस के दूसरे अधिकारीगण व अन्य पुलिस कर्मियों को भाजपा की ओर साकेंतिक रूप में धन्यवाद पत्र के साथ 50 स्थानीय स्तर पर बनाई गई सुरक्षा किट प्रदान किए।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डा. बिन्दल ने कहा कि हमारे पुलिस और सुरक्षा कर्मी अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य और सुरक्षा की चिंता किए बिना समाज के लिए निर्भय होकर एक अनुशासित फौज की तरह अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में उनके द्वारा प्रदान की गई सेवाओं को राष्ट्र सदैव स्मरण रखेगा।
डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि मै देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जगत प्रकाश नड्डा, माननीय मुख्य मंत्री श्री जय राम ठाकुर जी के साथ लाखों हिमाचलवासियों की ओर से पुलिस और सुरक्षा कर्मियों को धन्यवाद अर्पित करता हूं। संकट की इस घड़ी में आपके द्वारा प्रदान की गई इन उत्कृष्ट सेवाओं को सदैव स्मरण रखा जाएगा। इतिहास में आपका नाम कोरोना वारियर यानि ‘कोरोना के विरूद्ध जंग के सिपाही’ के रूप में लिया जाएगा।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10