बच्चों की सुरक्षा से जुड़े किसी भी पहलू को नजरअन्दाज नहीं किया जाएगाः डिप्टी कमिश्नर
लुधियाना। राज्य भर में नोवल कोरोना वायरस (कोविड 19) कारण लगाए कर्फ्यू, लाॅकडाऊन के चलते बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने जिला प्रशासन ने चाइल्ड हैल्पलाईन शुरू करने के साथ-साथ नोडल अफसर की तैनाती भी कर दी है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिला प्रशासन मौजूदा स्थिति के चलते बच्चों की सुरक्षा से जुड़े किसी भी पहलू को नजरअन्दाज नहीं कर सकता। इसी वजह से आम बच्चों और संभाल वाले बच्चों की सहायता के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। बच्चों पर किसी भी तरह के शोषण को रोकने या जानकारी देने के लिए तुरंत संपर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि इस लिए जिला बाल सुरक्षा अफसर, लुधियाना को नोडल अफसर तैनात किया जा सकता है, जिससे उनसे उनके निजी नंबर 9988448434, 9779361038, 9888236970 पर या चाइल्ड हैल्पलाईन नंबर 1098 पर संपर्क किया जा सकता है।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10