जिला लोक संपर्क कार्यालय, पटियाला
मुख्य मंत्री की अपील को लोगों ने साकार किया, बैसाखी घरों में मना कर की सरबत के भले की अरदास
-परनीत कौर ने भी प्रातःकाल 11 बजे अपने घर की सरबत के भले की अरदास
पटियाला। पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से पंजाब निवासियों को बैसाखी के त्योहार मौके अपने घरों में रह कर प्रातःकाल 11 बजे सरबत के भले ली अरदास करने की, की गई अपील पर अमल करते हुए जिला पटियाला में भी लोगों ने अपने घरों में रह कर बैसाखी मनाई और सरबत के भले की अरदास की।
पटियाला से लोक सभा सइस्य श्रीमती परनीत कौर ने अपने निवास न्यू मोती बाग पेलेस की ऊपरी मंजिल पर श्री गुरु ग्रंथ साहब के प्रकाश स्थान में जा कर खालसा पंथ के स्थापना दिवस बैसाखी के पवित्र दिवस के अवसर पर सरबत के भले की अरदास की।
श्रीमती परनीत कौर ने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने यह अपील की है कि सारे पंजाबी अपने घरों में रहकर ही परमात्मा के पास सरबत के भले की कामना करते हुए अरदास करे जिससे हम कोरोनावायरस की भयानक महामारी से छुटकारा पा सकें और सारा पंजाब और देश सुखी बसे।
इसी दौरान पटियाला जिले निवासियों ने भी मुख्य मंत्री की अपील को सार्थक करते हुए अपने घरों में रह कर ही बैसाखी मनाई और पंजाब और पंजाबियों की सुख शांति की परमात्मा के पास अरदास की है। जिक्रयोग्य है कि पंजाब सरकार की तरफ से करोना वायरस की रोकथाम के लिए राज्य में कर्फ्यू लगाया गया है जिससे कोविड -19 की बीमारी को फैलने से रोका जा सके। इसकी श्रंखला को तोड़ने के लिए किसी भी तरह के धार्मिक समारोह करने पर भी पाबंदी लगाई गई है।
Breakng
- घंडूरी गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति पर भालू का हमला, आईजीएमसी रैफर
- नाहन बिजली बोर्ड सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर मंथन
- सिरमौर पुलिस ने की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
Sunday, May 11