नाहन। बीते गत दिवस पुलिस थाना राजगढ़ में मुन्नी लाल निवासी काटल तहसील राजगढ़ ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 15/04/20 को समय करीब 10.00 बजे दिन जब अपने खेतों में काम कर रहा था। तो इसके घर के सामने से ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी जिस पर वह अपने घर की तरफ दौड़ा तो इसने देखा की उसकी बेटी मानवी उम्र 16 माह एक ट्रेक्टर के टायर के नीचे पड़ी पाई गई, जिसे इसने तुरन्त निकाल कर सोलन हस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। उसने कहा की इसकी बेटी की मौत राजेंदर सिंह निवासी काटल तहसील राजगढ़ के ट्रेक्टर के टायर के नीचे आने से हुई जिस ट्रेक्टर को तनवीर नामक एक व्यक्ति चलाता है जो कि रायपुर, यू.पी. का रहने वाला है तथा राजेंदर सिंह के पास काम करता है। जिस पर उपरोक्त ट्रेक्टर चालक तनवीर के विरुद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Sunday, May 11