नाहन। बीते गत दिवस पुलिस थाना राजगढ़ में मुन्नी लाल निवासी काटल तहसील राजगढ़ ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 15/04/20 को समय करीब 10.00 बजे दिन जब अपने खेतों में काम कर रहा था। तो इसके घर के सामने से ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी जिस पर वह अपने घर की तरफ दौड़ा तो इसने देखा की उसकी बेटी मानवी उम्र 16 माह एक ट्रेक्टर के टायर के नीचे पड़ी पाई गई, जिसे इसने तुरन्त निकाल कर सोलन हस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। उसने कहा की इसकी बेटी की मौत राजेंदर सिंह निवासी काटल तहसील राजगढ़ के ट्रेक्टर के टायर के नीचे आने से हुई जिस ट्रेक्टर को तनवीर नामक एक व्यक्ति चलाता है जो कि रायपुर, यू.पी. का रहने वाला है तथा राजेंदर सिंह के पास काम करता है। जिस पर उपरोक्त ट्रेक्टर चालक तनवीर के विरुद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9