नाहन क्षेत्र के 11 सैल्फ हैल्प ग्रुप को डा. बिन्दल ने भिजवाया कपड़ा
नाहन में अभी तक 19585 फेस मास्क का वितरण
नाहन। नाहन के विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण फेस मास्क पहनने की अनिवार्यता को देखते हुए नाहन विधानसभा क्षेत्र में अब महिला मोर्चा के साथ सैल्फ हैल्प ग्रुप के सदस्य भी मास्क बनाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि रविवार को प्रथम चरण में 11 सैल्फ हैल्प ग्रुप को मास्क बनाने का कपड़ा बांटा गया है।
डा. बिन्दल ने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 19585 फेस कवर यानि मास्क बनाकर वितरित किए गए हैं जबकि प्रदेश स्तर पर 6,61,269 मास्क वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि आने वाले दो-तीन महीनों तक फेस कवर लगाना अनिवार्य रहेगा इसे देखते हुए अधिक संख्या में ऐसे फेस मास्क तैयार किए जा रहे हैं जिसे लोग बार-बार इस्तेमाल कर सकें।
उन्होंने बताया कि रेणुका सैैल्फ हैल्प ग्रुप नैहली धीड़ा, लक्ष्मी सैल्फ हैल्प ग्रुप मलगांव, कटासन सैल्फ हैल्प ग्रुप बोहलियों, बालासुन्दरी सैल्फ हैल्प ग्रुप बनेठी, वैष्णव सैल्फ हैल्प ग्रुप चाकली, राधे-राधे सैल्फ हैल्प ग्रुप त्रिलोकपुर, ललिता सैल्फ हैल्प ग्रुप पुड़ला, रमौला सैल्फ हैल्प ग्रुप रामा, शक्ति सैल्फ हैल्प ग्रुप धारक्यारी, जय सैल्फ हैल्प ग्रुप शंभुवाला, लक्ष्मी सैल्फ हैल्प ग्रुप शंभुवाला को फेस कवर तैयार करने के लिए कपड़ा भिजवाया गया है।
उधर, आज डा. राजीव बिन्दल ने गुरूद्वारा श्री टोका सहिब के माध्यम से नाहन स्थित गुरूद्वारा में गोविन्दगढ़ मोहल्ला निवासियों के लिए राशन की किटों का आवंटन किया।
डा. बिन्दल ने कहा कि संकट की इस घड़ी में गुरूद्वारा श्री टोका साहिब द्वारा की जा रही सेवा प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते कई संस्थाएं आगे आकर गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन की व्यवस्था में जुटी हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक नाहन विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक संस्थाओं, प्रशासन और पार्टी संगठन द्वारा एक लाख लोगों को भोजन कराया गया और 3660 मोदी राशन किट वितरित किए गए। जबकि प्रदेश स्तर पर 8,97,499 लाभार्थियों को 2,55,285 फूड पैकेट, 70944 मोदी राशन किट बांटे गए।
उन्होंने कहा कि नाहन क्षेत्र से पीएम केयरस फंड और एचपी कोविड-19 में लगभग 35 लाख रुपये से अधिक की राशि जमा हो चुकी है जबकि प्रदेश स्तर पर पीएम केयरस फंड में 1,20,52,679 रुपये तथा एचपी कोविड-19 फंड में 3,28,69,931 रुपये भिजवाए जा चुके हैं।
डा. राजीव बिन्दल ने जरूरतमंद लोगों की सेवा कार्य में और अधिक लोगों को आगे आने का आहवान करते हुए कहा कि इस बुरे समय में निर्धन, जरूरतमंद लोगों की सेवा और सहयोग का दायित्व हम सबका है।
Breakng
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
Wednesday, May 14