प्रदेश में महिला मोर्चा द्वारा अभी तक 8.59 लाख मास्क निर्मित
शिमला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि कोरोना महामारी की जंग में मास्क और सेनेटाईजर प्रमुख हथियार हैं, जिनके बल पर हम कठिन और चुनौतीपूर्ण लड़ाई को जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की लड़ाई में फेस कवर यानी मास्क बनाने और इनके वितरण का कार्य युद्ध स्तर किया जा रहा है। कोरोना महामारी को देखते हुए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सेनिटाईजेशन और मास्क के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की गई है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. बिन्दल ने यह बात आज अग्रसेन महिला सभा नाहन की कुछ जागरूक महिलाओं से वार्ता करते हुए कही। अग्रसेन महिला सभा की कुछ जागरूक महिलाओं ने राजीव बिन्दल के आवास में पहुंचकर कपड़े के सिले हुए 500 मास्क भेंट किए।
डा. बिन्दल ने महिला समूह के इस सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि मास्क पहनने और बनाने के कार्य को और तीव्र किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में महिला मोर्चा की सदस्यों द्वारा अभी तक 8.59,428 फेस कवर यानि मास्क बनाकर इनका वितरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बूथ अध्यक्ष स्तर तक मास्क बनाने और इनके वितरण कार्य को सुनिश्चत किया गया है। लेकर नाहन विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 21,115 मास्क बनाकर वितरित किए गए। इसी प्रकार प्रदेश में 2,88,961 भोजन पैकेट, 77,985 मोदी राशन किट, पीएम केयरस में 1,28,97,814 रुपये तथा सीएम एचपी कोविड-19 फंड में 4,12,98,483 रुपये जमा हुए हैं।
डा. बिन्दल ने कहा कि कोरोना के खिलाफ अभी लंबी जंग लड़नी है, इसलिए मास्क और सेनिटाईजेशन के कार्य को प्राथमिकता पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि नाहन क्षेत्र में जहां 11 सैल्फ हैल्प समूह के माध्यम से फेस कवर बनाने का कार्य दु्रत गति पर है, वहीं माता बालासुंदरी आईटीआई नाहन द्वारा चैरिटी आधार पर मास्क बनाने का कार्य किया जा रहा है। बालासुंदरी आईटीआई द्वारा अभी तक 1000 मास्क बनाकर बांटे गए हैं।
डा. बिन्दल ने आज सैनवाला पंचायत में अग्निशमन वाहन से किए जा रहे सेनेटाईजेशन कार्य का स्वयं उपस्थित होकर जायजा लिया। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों ने मीडिया प्रतिनिधियों और अग्निशमन कर्मियों का पुष्प वर्षा कर आभार जताया।
इस अवसर पर डा बिन्दल ने कहा कि फायर टेंडर के माध्यम से सेनिटाईजेशन का छिड़काव कार्य तेजी से हो रहा है और इससे अधिक क्षेत्र को कवर करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने इस कार्य में लगे अग्निशमन कर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अग्निशमन ने आपात काल में हमेशा अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की है।
Breakng
- मेडिकल कॉलेज को लेकर अजय सोलंकी ने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का लगाया आरोप
- रिहायशी मकान से मिला 17.002 किलोग्राम चूरा पोस्त,आरोपी दबोचा
- सुक्खू सरकार स्कूली बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है : मेलाराम शर्मा
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
Thursday, May 15