डिप्टी कमिश्नर ने दानी सज्जनों की प्रशंसा की
होशियारपुर/चंडीगढ़। कोविड-19 के मद्देनजर श्री प्रेमप्रीत सिंह व श्री कमलजीत सिंह की ओर से जिला रैड क्रास सोसायटी को एक लाख रुपए का योगदान दिया गया है ताकि कोरोना वायरस के बचाव के लिए कदम उठाए जा सकें। एक लाख रुपए का यह चैक उक्त दानी सज्जनों की ओर से डिप्टी कमिश्नर-कम-प्रधान जिला रैड क्रास सोसायटी श्रीमती अपनीत रियात को सौंपा गया।
डिप्टी कमिश्नर ने दानी सज्जनों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस नाजुक दौर में दिया गया योगदान प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि रैड क्रास सोसायटी की ओर से जहां इस मुश्किल घड़ी में जरुरतमंदों को फूड पैकेट बांटे जा रहे हैं वहीं अन्य जन कल्याण के कार्य भी किए जा रहे हैं।
सचिव रैड क्रास सोसायटी श्री नरेश गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर योगदान डालने के लिए जहां एच.डी.एफ.सी. बैंक के खाता नंबर 50100309716962(आई.एफ.एस.सी. कोड- HDFC0000229) पर योगदान डाला जा सकता है वहीं जिला रैड क्रास सोसायटी के फोन नंबर 01882-221071, 221074 पर संपर्क भी किया जा सकता है।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10