नाहन। जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ आर के परुथी ने आदेश जारी करते हुए बताया की जिला में आईसीडीएस प्रोजेक्ट्स के बाल विकास परियोजना अधिकारियों को आगामी आदेशों तक घरेलु हिंसा की शिकार महिलाओं की शिकायतों के निपटारे के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
डॉ परुथी ने बताया कि कोविड-19 के तहत लॉकडाउन और कर्फ्यू की वजह से घरेलु हिंसा से पीड़ित महिलाएं अपनी समस्या के समाधान के लिए कहीं जा नहीं सकती इसलिए प्रशासन ने उनकी सुविधा के लिए यह कदम उठाया है।
उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारीयों द्वारा प्राप्त शिकायतों का निपटारा घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम, 2005 के प्रावधानों के तहत किया जायेगा और वह पुलिस विभाग के सहयोग से पीड़ित महिलाओं को हर संभव सहायता मुहैया करवाएंगे। नोडल अधिकारी हर फोन कॉल को सुनना सुनिश्चित करेंगे और वह अपना फोन किस भी हाल में बंद नहीं करेंगे।
उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब में पीडित महिलायें अपनी समस्याओं के लिये रूपेश कुमार को 9418265541 पर, शिलाई में संतोष कुमार गुप्ता को 9418116406 पर, पच्छाद में सुनील दत शर्मा को 9418321342 पर, नाहन में कमल किशोर को 9418396971 पर, राजगढ में आभा पंवार को 8894569691 पर तथा संगडाह में प्रवीन कुमार को 9736330310 पर सम्पर्क कर सकती हैं।
उन्होंने बताया कि अगर कोई अधिकारी इन आदेशों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाई के साथ-साथ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के तहत कार्यवाई अमल में लाई जाएगी।
Breakng
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
Thursday, May 15