नाहन। सिरमौर में बीते दिन जहां एक पॉजीटिव पाया गए व्यक्ति की रिपोर्ट नैगेटिव आई थी, वहीं अब जिला में एक और पॉजीटिव रिपोर्ट आई है। पावंटा साहिब के तारूवाला स्कूल क्वॉरंटाइन सेंटर से एक और जमाती पॉजिटिव पाया गया है। अहम बात यह है कि यही जमाती 7 अप्रैल की रिपोर्ट में नेगेटिव पाया गया था।
बीती आधी रात को रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन ने 57 वर्षीय संक्रमित को काठा अस्पताल बद्दी शिफ्ट कर दिया है। बीती रात ही एक सुखद खबर यह आई थी कि सिरमौर से मिला संक्रमित रिकवर हो गया है। इसी बीच नया मामला आने से सिरमौर को कोरोना मुक्त नहीं कहा जा सकता। दीगर है कि प्रशासन ने 34 जमातियों सहित 38 के सैंपल जांच के लिए भेजे थे। 36 की रिपोर्ट रात 8 बजे तक स्पष्ट हो गई थी, लेकिन 2 नमूनों की रिपोर्ट अटक गई थी। आशंका रिपोर्ट में देरी की वजह से भी जताई जा रही थी। प्रदेश में बीती रात एक साथ 7 मामले रिकवर हुए हैं। प्रदेश में संक्रमितों में का आंकड़ा 16 हो गया था जो अब सिरमौर के नए मामले के बाद 17 हो गया है। डीसी डॉ आरके परूथी ने बताया कि तारूवाला स्कूल से पॉजीटिव आए व्यक्ति को शिफ्ट कर दिया है। उन्होंने बताया कि संक्रमित नालागढ़ का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि कांटेक्ट व ट्रेवल हिस्ट्री पहले ही उपलब्ध है।
Breakng
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
Thursday, May 15