नाहन। सिरमौर में बीते दिन जहां एक पॉजीटिव पाया गए व्यक्ति की रिपोर्ट नैगेटिव आई थी, वहीं अब जिला में एक और पॉजीटिव रिपोर्ट आई है। पावंटा साहिब के तारूवाला स्कूल क्वॉरंटाइन सेंटर से एक और जमाती पॉजिटिव पाया गया है। अहम बात यह है कि यही जमाती 7 अप्रैल की रिपोर्ट में नेगेटिव पाया गया था।
बीती आधी रात को रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन ने 57 वर्षीय संक्रमित को काठा अस्पताल बद्दी शिफ्ट कर दिया है। बीती रात ही एक सुखद खबर यह आई थी कि सिरमौर से मिला संक्रमित रिकवर हो गया है। इसी बीच नया मामला आने से सिरमौर को कोरोना मुक्त नहीं कहा जा सकता। दीगर है कि प्रशासन ने 34 जमातियों सहित 38 के सैंपल जांच के लिए भेजे थे। 36 की रिपोर्ट रात 8 बजे तक स्पष्ट हो गई थी, लेकिन 2 नमूनों की रिपोर्ट अटक गई थी। आशंका रिपोर्ट में देरी की वजह से भी जताई जा रही थी। प्रदेश में बीती रात एक साथ 7 मामले रिकवर हुए हैं। प्रदेश में संक्रमितों में का आंकड़ा 16 हो गया था जो अब सिरमौर के नए मामले के बाद 17 हो गया है। डीसी डॉ आरके परूथी ने बताया कि तारूवाला स्कूल से पॉजीटिव आए व्यक्ति को शिफ्ट कर दिया है। उन्होंने बताया कि संक्रमित नालागढ़ का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि कांटेक्ट व ट्रेवल हिस्ट्री पहले ही उपलब्ध है।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5