नई दिल्ली/शिमला। हिमाचल के किसानों और बागवानों के लिए आज बहुत बुरी खबर है। कोरोना वायरस से दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी के कारोबारी की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा और गुजरात की मंडियों को बंद कर दिया गया है। इससे हिमाचल का करोड़ों रुपये का मटर फंस गया है। गाजीपुर, केशवपुर और ओखला मंडी भी बंद हो गई है। इसके अलावा करनाल, पानीपत, लुधियाना, गुजरात की अहमदाबाद और सूरत मंडियों में भी कारोबार बंद हो गया है। अहमदाबाद सब्जी मंडी में चार कारोबारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शिमला से देश की इन्हीं बड़ी मंडियों के लिए मटर की खेप जाती है।
देश की बड़ी मंडियां बंद होने से मटर कारोबार पर संकट गहरा गया है। बुधवार को शिमला की ढली सब्जी मंडी और भट्ठा कुफर मंडी में करसोग और शिमला जिले से करीब 3200 क्विंटल मटर पहुंचा। देश की प्रमुख मंडियां बंद होने से शिमला से सिर्फ पुणे और मुंबई के लिए ही मटर की लोडिंग हो पाई। शिमला के सब्जी कारोबारियों का कहना है कि अगर स्थिति ऐसी रही और देश की बड़ी मंडियों से डिमांड नहीं आई तो शिमला की सब्जी मंडियां भी बंद करनी पड़ सकती हैं। आढ़ती एसोसिएशन शिमला के अध्यक्ष हरीश ठाकुर का कहना है कि वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और गुजरात की अधिकतर मंडियां बंद हो गई हैं।
शिमला के आढ़तियों को भी डर सता रहा है। सरकार को हमें बीमा कवर की सुविधा देनी चाहिए। इसके अलावा सरकार सब्जियों का समर्थन मूल्य तय करे, ताकि किसानों की उपज बिक सके।कारोबारियों का कहना है कि मंडियों से रोजाना ट्रक बाहरी राज्यों को रवाना हो रहे हैं। बाहरी राज्यों से भी ट्रक मंडियों में पहुंच रहे हैं। ऐसे में किसी एक ट्रक चालक के संक्रमित होने पर देश की अन्य मंडियों की तरह शिमला में भी वायरस पहुंच सकता है।
Breakng
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
- नाहन अदालत परिसर को बम से उड़ने की धमकी
- बिरोजा फैकट्री के नजदीक बरसाती नाले ने मचाया कहर
- हाईकोर्ट के आदेशों की उड़ रही सरेआम धज्जियां एनएच 707 पर डायनामाइट से पहाड़ उड़ा कर
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
Wednesday, July 9