नाहन। पांवटा साहिब के तारूवाला ब्वॉय स्कूल क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक और व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। डीसी सिरमौर व एसपी सिरमौर ने स्वास्थ्य विभाग सहित समूचे प्रशासनिक अमले के साथ क्वॉरेंटाइन सेंटर का दौरा किया। यहां सुविधाओं और हालात का जायजा लिया। प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन में रखे गए लोगों की काउंसलिंग के लिए साइकेट्रिस्ट भेजने का निर्णय लिया है। ताकि क्वॉरेंटाइन लोगों के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक रहे।
यहां उपायुक्त ने सुविधाओं और स्थिति का जायजा लिया साथ ही लोगों से भी बात की। उपायुक्त ने जानकारी दी कि सभी लोगों को 14 दिन के क्वॉरेंटाइन पर रखा जाएगा। यहां सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा और शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जाएगा। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग के काउंसलर आकर इन लोगों से बातचीत करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि आगे रमजान का महीना आने वाला है उस लिहाज से भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में इंतजाम किए जाएंगे
Breakng
- मेडिकल कॉलेज को लेकर अजय सोलंकी ने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का लगाया आरोप
- रिहायशी मकान से मिला 17.002 किलोग्राम चूरा पोस्त,आरोपी दबोचा
- सुक्खू सरकार स्कूली बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है : मेलाराम शर्मा
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
Thursday, May 15