Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Breakng
    • पांवटा साहिब में 08 मई को हैंडबॉल स्टेट टीम के होंगे ट्रायल
    • सिरमौर के 15 छात्रों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए केरल रवाना
    • मां भंगायणी पैंथर्स हरिपुरधार ने जमाया वॉलीबॉल ट्राफी पर कब्जा
    • नाहन में सड़कों पर उतरे सैंकड़ों बेरोजगार युवा
    • कांग्रेस मंत्रियों के फंक्शन में स्कूली बच्चों की भीड़ इकट्ठी करने से जनता का मोह भंग : प्रताप सिंह रावत
    • कांग्रेस का झूठ और फरेब का पुलिंदा रोनहाट मंच ने खोल दिया : बलदेव तोमार
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Himachal Varta
    • होम पेज
    • हिमाचल प्रदेश
      • शिमला
      • सिरमौर
      • ऊना
      • चंबा
      • लाहौल स्पीति
      • बिलासपुर
      • मंडी
      • सोलन
      • कुल्लू
      • हमीरपुर
      • किन्नोर
      • कांगड़ा
    • खेल
    • स्वास्थ्य
    • चण्डीगढ़
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • पंजाब
    • आस्था
    • देश
    • हरियाणा
    • राजनैतिक
    Tuesday, May 6
    Himachal Varta
    Home»चण्डीगढ़»कोविड-19: परिवार को पीछे छोड़ कर मानवीय रवैये के साथ डटे एस.डी.एम. होशियारपुर
    चण्डीगढ़

    कोविड-19: परिवार को पीछे छोड़ कर मानवीय रवैये के साथ डटे एस.डी.एम. होशियारपुर

    By Himachal VartaApril 26, 2020
    Facebook WhatsApp

    10 दिनों से नहीं हो सकी देहरादून पढ़ रहे बेटे से बातचीत
    जरुरतमंद मजदूर परिवार को अपनी जेब से दी नकदी
    गांव हरदोखानपुर पहुंच कर कोविड-19 के नैगेटिव आए व्यक्ति का बढ़ाया हौंसला
    फौज की तर्ज पर लगाया एंबुश, कर्फ्यू में फास्ट फूड बेचने वाला पकड़ा
    होशियारपुर/चंडीगढ़। कोविड-19 के प्रभाव को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए कर्फ्यू के दौरान जहां एक तरफ अलग-अलग विभाग पूरी तनदेही से कार्य कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सब-डिवीजन होशियारपुर के अंतर्गत सारे कामकाज की देखरेख कर रहे एस.डी.एम. मेजर डा. अमित महाजन दिन-रात अपनी ड्यूटी के प्रति समर्पित रहते हैं। चाहे उनका परिवार एस.डी.एम. कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर उनके निवास स्थान पर मौजूद है, पर कार्य के प्रति समर्पण भावना के चलते उनको परिवार से मिलने का मौका कम ही मिल पाता है। परिवार को मिलना तो दूर की बात है उनकी देहरादून में 9वीं कक्षा में पढ़ रहे अपने बेटे से भी पिछले 10 दिनों से बातचीत नहीं हो पाई। इस दौरान बेटे का घर फोन आया, पर पत्नी से ही बात हो पाई। दो-तीन बार उनके मोबाइल पर बेटे का फोन आया, पर काम के चलते बात न हो सकी। घर में 5 साल का छोटा बेटा भी सारा दिन पिता की राह तकता रहता है व कभी तो तहसील कांप्लेक्स में खुले में ही दफ्तर लगा कर बैठे पिता को दूर से ही हाथ हिलाता है, मानो यह कह रहा हो कि पापा मैं कभी खुल कर आपसे गले मिलूंगा।
    श्री अमित महाजन ड्यूटी तक ही सीमित नही बल्कि निजी तौर भी मानवीय व्यवहार से लबरेज हैं। यह तब साबित हुआ, जब इनकी ओर से शहर में एक जरुरतमंद मजदूर परिवार की अपनी जेब से मदद की गई। एस.डी.एम. होशियारपुर ने कर्फ्यू को सुचारु ढंग से लागू करने के लिए टीमों सहित सुबह से चैकिंग, जरुरतमंदों के लिए राशन का वितरण, सुचारु ढंग से गेहूं की खरीद के लिए मंडियों के दौरे, इमरजेंसी मैडिकल ई-पास, कोविड केयर सैंटर रियात-बाहरा में विशेष प्रबंध आदि ड्यूटी निभाने के साथ-साथ मानवीय व प्रगतिशील व्यवहार के चलते कुछ ऐसे कदम भी उठाए हैं, जो अपने आप में मिसाल हैं। गांव हरदोखानपुर में स्वेच्छा से एक व्यक्ति ने कोविड-19 का टैस्ट करवाया था, जो नैगेटिव आया था। जब इनको पता लगा कि इस व्यक्ति से गांव में भेदभाव हो रहा है, तो यह खुद गांव गए व उस व्यक्ति का हौंसला बढ़ाया, ताकि गांव वासियों को संदेश दिया जा सके कि इस नाजुक घड़ी में एक दूसरे का साथ देना बहुत जरुरी है। एस.डी.एम. से पहले सेना में सेवाएं निभाने वाले मेजर अमित महाजन ने फौज की तर्ज पर कर्फ्यू के दौरान फास्ट फूड बेचने वाले को पकड़ा, जो अपने आप में एक बेहतरीन कार्य था। इन्होंने ग्राहक बनकर फास्ट फूड का आर्डर किया था व मौके पर ही संबंधित एक व्यक्ति को काबू किया गया।
    डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने प्रशंसा करते हुए कहा कि एस.डी.एम्ज की ओर से तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों, बी.डी.पी.ओज, पटवारी व अन्य विभागों के अधिकारियों की ओर से निभाई जा रही ड्यूटी काबिले-तारीफ है। उन्होंने कहा कि बाकी एस.डी.एम्ज की तरह एस.डी.एम. श्री अमित महाजन की ओर से ड्यूटी के साथ-साथ मानवता के लिए भी अहम कदम उठाए गए हैं। इसके अलावा कई मिसाली कदम भी उठाए गए हैं, जिनकी जिनती प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम समर्पित भावना से कार्य कर रही है, जिसके चलते इस नाजुक घड़ी में पुख्ता प्रबंध यकीनी बनाए जा रहे हैं।
    एस.डी.एम. मेजर डा. अमित महाजन ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर करीब 11,500 इमरजेंसी मैडिकल ई-पासों का निपटारा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग संस्थाओं के सहयोग से करीब 40,000 व्यक्तियों को रोजाना राशन मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पटवारी श्री अमन की ओर पिछली रात ही करीब 11 बजे एक जरुरतमंद परिवार को राशन मुहैया करवाया गया। उन्होंने कहा कि पटवारी अपने निजी वाहन का प्रयोग कर जंगल आदि इलाकों में जरुरतमंदों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू का पालन यकीनी बनाने के लिए सब-डिवीजन में उल्लंघन करने पर 231 मामले दर्ज किए गए हैं, 350 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, 118 वाहन जब्त किए गए हैं व 388 चालान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई इस लिए की गई है, ताकि लोग अपने घरों में ही रहें व सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से जहां प्रबंधक मार्किट कमेटी होशियारपुर के तौर पर ड्यूटी निभाई जा रही है, वहीं कोविड केयर सैंटर रयात-बाहरा में नोडल अधिकारी के तौर पर ड्यूटी निभाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सुचारु ढंग से गेहूं की खरीद के अलावा कोविड केयर सैंटर में भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

    Follow on Google News Follow on Facebook
    Share. Facebook Twitter Email WhatsApp


    Demo

    Recent
    • पांवटा साहिब में 08 मई को हैंडबॉल स्टेट टीम के होंगे ट्रायल
    • सिरमौर के 15 छात्रों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए केरल रवाना
    • मां भंगायणी पैंथर्स हरिपुरधार ने जमाया वॉलीबॉल ट्राफी पर कब्जा
    • नाहन में सड़कों पर उतरे सैंकड़ों बेरोजगार युवा
    • कांग्रेस मंत्रियों के फंक्शन में स्कूली बच्चों की भीड़ इकट्ठी करने से जनता का मोह भंग : प्रताप सिंह रावत
    Recent Comments
    • Sandeep Sharma on केन्द्र ने हिमालयी राज्यों को पुनः 90ः10 अनुपात में धन उपलब्ध करवाने की मांग को स्वीकार किया
    • Sajan Aggarwal on ददाहू मैं बिजली आपूर्ति में घोर अन्याय
    © 2025 Himachal Varta. Developed by DasKreative.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.