नांदेड़ से 467 से अधिक श्रद्धालू पंजाब लौटे
राजस्थान से 152 विद्यार्थियों और 2900 मज़दूरों की भी घर वापसी
चंडीगढ़। नांदेड़ साहिब में फंसे श्रद्धालुओं और राजस्थान से मज़दूरों और विद्यार्थियों की पंजाब में हो रही घर वापसी के दौरान कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में राज्य सरकार ने आज लॉकडाऊन के कारण राष्ट्रीय राजधानी में स्थित गुरुद्वारा श्री मजनू का टीला में ठहरे 250 सिख श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी को यकीनी बनाने के लिए दिल्ली सरकार के साथ संपर्क साधा है।
मुख्यमंत्री की हिदायतों पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) सतीश चंद्रा ने नयी दिल्ली के डिप्टी कमिशनर (सैंट्रल) निधी श्रीवास्तव को पत्र लिख कर पंजाब सरकार की बसों के द्वारा दिल्ली के गुरुद्वारा साहिब से श्रद्धालुओं की सुरक्षित घर वापसी की सुविधा के लिए दिल्ली सरकार को जल्दी इजाज़त देने की माँग की है।
इसी दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोटा में फंसे 152 विद्यार्थियों को पंजाब लाने के लिए विशेष बसों के द्वारा बठिंडा लाया गया जहाँ से उनको सरकारी बसों के द्वारा उनके टिकानों पर भेज दिया गया।
इसके अलावा पंजाब से सम्बन्धित 2900 मज़दूर राज्य सरकार की 60 बसों के द्वारा जैसलमेर से वापस लौट रहे हैं जहाँ वह पाँच राहत कैंपों में फंसे हुए थे। उनके कल प्रात:काल वाया गंगानगर राज्य में पहुँचने की उम्मीद है।
इसी तरह आज शाम पंजाब सरकार की 13 बसें नांदेड़ से 467 श्रद्धालुओं को लेकर बठिंडा में पहुँची और यह श्रद्धालू अपने-अपने शहरों और गाँवों को जा रहे हैं। अन्य श्रद्धालुओं को लेकर बसों का एक और काफि़ला नांदेड़ से चल पड़ा है।
दिल के दौरे के कारण पी.आर.टी.सी. के किलोमीटर स्कीम के अंतर्गत ड्राईवर मनजीत सिंह की नांदेड़ जाते हुये 26 अप्रैल को हुई असामयिक निधन पर गहरा दु:ख ज़ाहिर करते हुये मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने उसके लिए 10 लाख रुपए का एक्स ग्रेशिया अनुदान का ऐलान किया।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10