आज तीन और सामने आए कोरोना पाजीटिव केस: सिविल सर्जन
– कहा, अब तक लिए गए 525 सैंपलों में से 427 नैगेटिव
होशियारपुर। सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह ने बताया कि आज 3 और पाजीटिव केस सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि श्री हजूर साहिब से 25 अप्रैल को संगत मोरांवाली गांव में पहुंची थी व उनमें से एक व्यक्ति बीते दिन पाजीटिव आया था व आज 3 और पाजीटिव केस सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि आज के पाजीविट मरीजों में जसविंदर कौर(52), परमजीत कौर(53) व मनिंदर कौर(20) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि परमजीत कौर व मनिंदर कौर मां-बेटी हैं व यह कपूरथला जिले के गांव अकबरपुर के निवासी हैं, पर आज कल ननिहाल गांव मोरांवाली में रह रहे हैं।
सिविल सर्जन श्री जसवीर सिंह ने अब तक की रिपोर्ट सांझी करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 के अब तक 525 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 427 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है, 76 सैंपलों की रिपोर्ट अभी तक आनी बाकी है व 11 सैंपल इनवैलिड पाए गए हैं, जिनमें से 4 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं व एक मरीज की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जिले के गांव खनूर से संबंधित एक मरीज जो इटली से आया था व उसका इलाज अमृतसर में चल रहा था, भी ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
Breakng
- घंडूरी गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति पर भालू का हमला, आईजीएमसी रैफर
- नाहन बिजली बोर्ड सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर मंथन
- सिरमौर पुलिस ने की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
Sunday, May 11