पंजाब की अमीर विरासत का मान बने एस.डी.एम. अशोक कुमार
– गुज्जर भाईचारे व जम्मू-कश्मीर से संबंधित व्यक्तियों की शिद्दत से की मेहमानवाजी
– एस.डी.एम. अशोक कुमार की ओर से सेवा भावना के साथ की जा रही ड्यूटी प्रशंसनीय: डिप्टी कमिश्नर
– डिप्टी कमिश्नर के कुशल नेतृत्व में जरुरतमंदों की मदद बदले मिले दिल से आभार ने काम करने का बढ़ाया और हौंसला: एस.डी.एम. अशोक कुमार
होशियारपुर। कोविड-19 के प्रभाव को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए कफ्र्यू के दौरान जहां अलग-अलग विभागों के प्रमुखो की ओर से तनदेही से अपनी ड्यूटी निभाई जा रही है, वहीं एक ऐसे भी अधिकारी हैं, जिन्होंने सेवा भावना से निभाई ड्यूटी के दौरान पंजाब की अमीर विरासत का मान बढ़ाया है। पंजाब की अमीर विरासत का मान बनने का श्रेय एस.डी.एम. मुकेरियां श्री अशोक कुमार को जाता है, जिन्होंने दूसरे राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के अलावा जरुरतमंदों की इस शिद्दत से मेहमानवाजी की कि संबंधित व्यक्ति उनकी प्रशंसा करते हुए नहीं थकते। चाहे जम्मू-कश्मीर से संबंधित व्यक्ति हो या फिर गुज्जर भाईचारे के परिवार हो, एस.डी.एम. अशोक कुमार ने इनको सुविधाएं प्रदान करने में कोई कमी नहीं छोड़ी।
डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने कहा कि एस.डी.एम. अशोक कुमार की ओर से सेवा भावना से अपनी ड्यूटी निभाई जा रही है, जिस पर जिला प्रशासन को मान है। उन्होंने कहा कि गुज्जर भाईचारे के परिवार के अलावा जम्मू-कश्मीर से संबंधित व्यक्तियों की सुविधा के लिए हर प्रबंध किया गया। इसके अलावा जरुरतमंदों को सुचारु ढंग से राशन पहुंचाने में भी एस.डी.एम. श्री अशोक कुमार अहम रोल अदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते दिन जम्मू-कश्मीर से संबंधित 567 व्यक्तियों को घरों के लिए रवाना किया गया है, जिनमें से 79 व्यक्ति सब-डिवीजन मुकेरियां में रह रहे थे। उन्होंने कहा कि गुज्जर भाईचारे के 6 परिवार जो हिमाचल प्रदेश जा रहे थे, पर लॉकडाउन के कारण फंस गए थे, उनकी मदद के लिए भी एस.डी.एम. ने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि अब गेहूं के सीजन के दौरान भी इनकी ओर से मंडियों का लगातार दौरा किया जा रहा है, ताकि किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि कफ्र्यू सुचारु ढंग से लागू करने के लिए लगातार फ्लैग मार्च भी यकीनी बनाया जा रहा है, ताकि कोविड-19 के फैलाव को रोका जा सके।
एस.डी.एम. श्री अशोक कुमार ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात के कुशल नेतृत्व के अलावा जरुरतमंदों की मदद के बदले मिले आभार ने काम करने की गति को और तेज कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनको जम्मू-कश्मीर व गुज्जर भाईचारे की मदद कर बहुत खुशी महसूस हो रही है। उन्होंने बताया कि हिमाचल सीमा सील होने के कारण मुकेरियां से हिमाचल प्रदेश जाने वाले गुज्जर भाईचारे के 6 परिवारों के 30 सदस्य इस स्थान पर फंस गए थे। उन्होंने बताया कि गुज्जर भाईचारे के सदस्यों को जहां अब तक राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है, वहीं दूध बेचने की आ रही समस्या का पक्का हल करते हुए दसूहा के एक डेयरी मालिक से बातचीत कर इनके दूध वहीं सप्लाई करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे हर रोज गुज्जर भाईचारे के परिवारों से संपर्क कायम कर रहे हैं, ताकि उनको किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि अलग-अलग संस्थाओं के सहयोग से जहां राशन मुहैया करवाया जा रहा है, वहीं मैडिकल सुविधाएं भी यकीनी बनाई जा रही हैं।
श्री अशोक कुमार ने कहा कि इसके अलावा जम्मू-कश्मीर से संबंधित 79 व्यक्तियों को भी पूरी सुविधाएं मुहैया करवाई गई थी। उन्होंने कहा कि उक्त में से 51 व्यक्तियों को सत्संग घर डेरा राधा स्वामी ब्यास गांव पलाकी(मुकेरियां) में ठहराया गया था। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से संबंधित व्यक्ति जो मुकेरियां में रह रहे थे, को बीते दिन घरों के लिए रवाना कर दिया गया है व इस दौरान उनकी ओर से जहां रमजान के पवित्र दिवस पर पंजाब सरकार की प्रशंसा की गई, वहीं जिला होशियारपुर की तंदुरुस्ती के लिए भी दुआ की गई।
Breakng
- घंडूरी गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति पर भालू का हमला, आईजीएमसी रैफर
- नाहन बिजली बोर्ड सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर मंथन
- सिरमौर पुलिस ने की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
Sunday, May 11