चंडीगढ़ में संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 67
चंडीगढ़। चंडीगढ़ के बापूधाम में आज कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट मनदीप सिंह बराड़ ने पैरामिलिट्री फोर्स (सीआरपीएफ) को बुलाया है। अब बापूधाम में लोगों को घरों में रोकने की जिम्मेदारी सीआरपीएफ की होगी। आज सुबह भी बापूधाम कॉलोनी में 8 और पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या 67 हो गई है। चंडीगढ़ में मंगलवार को 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। एक दिन में संक्रमित मरीजों के मिलने की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। पिछले तीन दिन में 20 के लगभग नये केस सामने आये हैं। सूत्रों के अनुसार अब शहर की सारी कॉलोनियां सील करने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है ताकि किसी भी हाल में यह वायरस कम्युनिटी में सप्रेड न हो सके। सेक्टर 26 की सब्जी मंडी में बापूधाम के रहने वाले सभी वेंडरों की स्क्रीनिंग हो रही है। बताया गया कि अधिकांश तौर पर बापूधाम निवासी वेंडरों को सब्जी की बिक्री से रोक ही दिया गया है। वहीं बापू धाम की एक और महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से आज कुल 8 मामले आये है। चंडीगढ़ में अब तक कोरोना के 67 मरीज मिले हैं। इससे पहले बुधवार सुबह चंडीगढ़ में 7 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से प्रशासन सकते में था।
गत 18 मार्च 2020 से 25 अप्रैल 2020 तक चंडीगढ़ में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 30 थी, लेकिन पिछले तीन दिनों में लगातार मरीजों के मिलने से कोरोना ने शहर में विस्फोटक रूप ले लिया है।
इसमें मोहाली के 65 और पंचकूला के 18 मिलाकर ट्राईसिटी का आंकड़ा कुल 150 हो गया है। लगातार बढ़ रहे इस ग्राफ ने चंडीगढ़ के अधिकारियों को परेशान कर रखा है और अब शहर की सारी कॉलोनिया सील करने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है ताकि किसी भी हाल में यह वायरस कम्यूनिटी में सप्रेड न हो सके।
सब्जी मंडी में हो रही स्क्रीनिंग
वहीं सेक्टर 26 की सब्जी मंडी में बापूधाम के रहने वाले सभी वेंडरों की सक्रीनिंग हो रही है। बताया गया कि अधिकांश तौर पर बापूधाम निवासी वेंडरों को सब्जी की बिक्री से रोक ही दिया गया है।
Breakng
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
- राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की हो रही है सराहना -विनय कुमार
- बेरोजगार युवाओं के साथ सुक्खू सरकार का छलावा : मेलाराम शर्मा
Tuesday, May 13