पी.आर.टी.सी. की बसों के साथ जा रहे कर्मियों की सुविधाओं का रखा जा रहा है ध्यानः चेयरमैन
पटियाला। पी.आर.टी.सी. के चेयरमैन श्री के.के. शर्मा ने बताया कि बीते दिनों श्री नांदेड़ साहब में फंसे श्रद्धालुओं को लेने पटियाला से 32 बसों का काफिला रवाना हुआ था जिसमें से एक चालक मनजीत सिंह की रास्ते में अचानक दिल का दौरा पड़ने कारण मौत हो गई थी, जिस पर मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने गहरा दुख प्रकट करते हुए उसके परिवार को 10 लाख रुपए का एक्स ग्रेशिया अनुदान देने की घोषणा की है।
पी.आर.टी.सी. के चेयरमैन ने कहा कि चालक मनजीत सिंह की मौत से परिवार को जहाँ ना पूरी होने वाली कमी हुई है वहीं पी.आर.टी.सी. को भी एक मेहनती कर्मी की असमय मौत का दुख है। उन्होंने इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ हमदर्दी भी जताई है।
चेयरमैन श्री के.के. शर्मा ने कहा कि कर्फ्यू दौरान विभिन्न राज्यों में फंसे पंजाबियों को वापस लाने के लिए जहाँ भी पी.आर.टी.सी. की बसें जा रही हैं वहीं उनके साथ जा रहे स्टाफ के रहने, खाने, दवाएँ और मैडीकल चैकअप करवाने के लिए सरकार की तरफ से खास प्रबंध किये गए हैं।
Breakng
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
- राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की हो रही है सराहना -विनय कुमार
- बेरोजगार युवाओं के साथ सुक्खू सरकार का छलावा : मेलाराम शर्मा
- हर्षवर्धन चौहान ने मानल-कोडगा संपर्क सड़क का किया शिलान्यास
- बुद्ध जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प मालाएं की अर्पित
Tuesday, May 13