चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की अपील पर पंजाब एग्रो के चेयरमैनों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने ‘मुख्यमंत्री राहत कोष कोविड-19’ में 21.75 लाख रुपए का योगदान दिया है।
यह खुलासा करते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब एग्रो और सहायक ईकाईयों के ग्रुप ए के अधिकारियों द्वारा अपने वेतन में से राहत कोष में 25 प्रतिशत जबकि बी और सी वर्ग के अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा 20 प्रतिशत का योगदान दिया गया है जबकि ग्रुप डी के मुलाजिमों ने अपने वेतन का 15 प्रतिशत का हिस्सा डाला है।
इसी दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव विकास विसवाजीत खन्ना ने पंजाब एग्रो के समूह स्टाफ द्वारा संकट की इस घड़ी में लोगों के साथ एकजुटता प्रकट करने के लिए किये प्रयास की पूरी सराहना की है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि पंजाब एग्रो एक्सपोर्ट कार्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन आर.एस. पाली और पंजाब एग्रो फूडग्रेन्ज कार्पोरेशन लिमिटेड के चेयरपर्सन गीता शर्मा ने भी एक महीने के वेतन का योगदान दिया है।
पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज कार्पोरेशन के चेयरमैन जोगिन्द्र सिंह मान और पंजाब एग्रो जूस लिमटड के चेयरमैन कुलवंत सिंह जो पहले ही आॅनरेरी आधार पर पद की सेवा निभा रहे हैं, ने संस्थान के मुलाजिमों द्वारा की गई इस मदद की प्रशंसा करते हुए इसे कोविड-19 के दौरान जरूरतमंद लोगों के प्रति एक कल्याणकारी कदम करार दिया है।
Breakng
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
- राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की हो रही है सराहना -विनय कुमार
- बेरोजगार युवाओं के साथ सुक्खू सरकार का छलावा : मेलाराम शर्मा
- हर्षवर्धन चौहान ने मानल-कोडगा संपर्क सड़क का किया शिलान्यास
- बुद्ध जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प मालाएं की अर्पित
Tuesday, May 13