होशियारपुर/चंडीगढ़। पंजाब सरकार द्वारा कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए राज्य में लगाए गए कफ्र्यू /लॉकडाउन के कारण पंजाब में फंसे व्यक्तियों के अपने पैतृक राज्य वापस जाने संबंधी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एस.ओ.पी.) जारी किए गए हैं।
डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि सरकार की हिदायतों के अनुसार पंजाब में फंसे व्यक्तियों के अपने पैतृक राज्य वापस जाने की प्रक्रिया शुरु हो रही है। उन्होंने कहा कि जिले में बाहरी राज्य से संबंधित जो व्यक्ति अपने पैतृक राज्य वापिस जाना चाहता है वह www.covidhelp.punjab.gov.in पर आवेदन कर सकता है। उन्होंने कहा कि एक बार जब कोई व्यक्ति अपने परिवार / समूह के लिए लिंक पर परफोर्मा भरता है, तो उसको पूरे परिवार / समूह के लिए एक सिस्टम द्वारा जनरेट आई.डी. मिलेगी, जिसे वे संभाल कर रखें।
श्रीमती अपनीत रियात ने कहा कि अपने पैतृक राज्य वापिस जाने के इच्छुक व्यक्तियों के स्वास्थ्य जांच के लिए हैल्थ चैकअप कैंप लगाया जाएंगे व समूची स्क्रीनिंग भी यकीनी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों की जांच के दौरान कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए जाते, तो उसको स्वास्थ्य टीम द्वारा फॉर्म एफ के रूप में एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे चाहवान व्यक्तियों की वापसी संबंधी जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध यकीनी बनाए जाएंगे।
Breakng
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
Thursday, July 3