नाहन। यह अभियोग श्री विनोद कुमार पुत्र श्री बली राम निवासी गांव डिमाईना डा0 कोरग उप त0 हरिपुर धार जिला सिरमौर हि0प्र0 व उम्र 30 साल के ब्यान पर पंजीकृत थाना किया गया कि यह उपरोक्त पते का रहने वाला है व वर्तमान में ग्राम पंचायत गेहल का प्रधान है । यशपाल पुत्र श्री हीरा सिह निवासी गांव डिमाईना डा0 कोरग उप तैहसिल हरिपुरधार जिला सिरमौर हि0प्र0 व उम्र 22 वर्ष दिनांक 06-05-2020 को कुरजा बुलन्दशहर उतर प्रदेश से अपने घर (दोगरी) बड़याल्टा मे पहुंचा था । जिसकी घर आने की सूचना इसने दिनांक 07-05-2020 को मार्फत हल्का पटवारी ,पटवार वृत टिक्करी डसाकना के उप तैहसिल हरिपुर धार को दे दी थी । यशपाल उपरोक्त को दिनांक 07-05-2020 से ही स्थानीय प्रशासन द्वारा घरेलू कवारटरायन रहने की हिदायत दी गई थी । दिनांक 09-05-2020 को इसे पता चला कि यशपाल घर पर नही रह रहा है , गांव भी इधर उधर घूम रहा है तथा यह मास्क भी नही पहनता है और न ही सामाजिक दूरी बनाता है । आज इसने स्वंय भी यशपाल को हरिपुरधार मे देखा है । यशपाल उपरोक्त द्वारा प्रशासन के आदेशो की अवहेलना व देश विदेश मे फैली करोना वायरय महामारी के चलते, इस बिमारी/महामारी फैलने की संभावना होना तथा दुसरे के जीवन को संकट मे डालना प्रतीत होता है । इसलिए यशपाल उपरोक्त के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जावे जिस पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत थाना किया गया मुकदमा हजा की तफ्तीश स0उ0नि0 गोविन्द राम प्रभारी पुलिस चौकी हरिपुरधार द्वारा अमल मे ली जा रही है ।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9