नाहन। जिला सिरमौर में बाहरी राज्यों से आए व्यक्तियों में पांवटा साहिब क्षेत्र के मां-बेटी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने दी।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मां-बेटी चार मई को दिल्ली से लौटी थी, इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन बाहरी राज्यों से आए सभी लोगों के कोरोना जांच सैंपल लिए थे जिसमें यह दोनों कोरोना संक्रमित पाई गई हैँ।
उन्होंने बताया कि महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष है, जबकि बेटी सात साल की है, मां-बेटी को पच्छाद उपमंडल के सिविल अस्प्ताल सराहां में स्थापित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में शिफ्ट किया गया है जहां पर उनका उपचार होगा। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले ही सराहां अस्पताल के स्टाफ को कोरोना संक्रमण से रोगियों की जांच के लिए प्रशिक्षित किया गया था।
उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में अब तक कोविड-19 टेस्ट के लिए 845 लोगों के 899 सैंपल इक्कठे किए गए हैं जिसमें 54 लोगों के सैंपल को दोबारा जांच के लिए भेजा गया। जांच के लिए भेजे गए 899 टेस्ट सेम्पल में से 843 की जांच पूरी होने के बाद 839 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 56 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है जिसमें से 2 लोग ठीक हो चूके है और कल देर रात पॉजीटीव पाए गए माँ-बेटी उपचाराधीन है।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10