कालाअंब/ नशे में चूर नाबालिक लड़की का किडनैप!

नाहन। घटना आज लगभग दिन के 2.00 बजे की है कालाअंब सैनी ढाबे के पास एक नाबालिक लड़की का अपहरण या किसी अनहोनी का अंदेशा जताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 12:30 और 1:00 के बीच एक युवक एक नाबालिग लड़की को अपनी मोटरसाइकिल पर लेकर आया। बताया जा रहा है कि वह लड़की मोटरसाइकिल से कूद गई और सैनी ढाबे के आगे गिर गई। लड़की की हालत देख कर लग रहा था कि उसको जबरन नशा कराया गया था।
संभवत: उसके साथ कोई अनहोनी भी हुई हो इस बारे में तो कहा नहीं जा सकता। मगर इस घटना के नजदीक एक महिला कोरियर का संचालन करती है उसने अपनी नैतिक जिम्मेदारी के तहत काला आम थाने को सूचना दी। मगर उससे पहले एक युवक काला अंब की ओर से गाड़ी संख्या पीबी-10बीवी-6169 पहले आगे की ओर जाती है और फिर वह गाड़ी मोड़ कर इस ढाबे के पास रुक जाती है। गाड़ी में से एक बाउंसर टाइप का युवक उत्तरा और लड़की को बड़ी बेरहमी से घसीटते हुए ले गया।
बताया जा रहा है कि लड़की की हालत इतनी खराब थी कि वह अपना बचाव भी नहीं कर पा रही थी। सवाल यह उठता है कि एक नाबालिक लड़की नशे की हालत में इस जगह पर कैसे आई। सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि उसको नशा किसने और किस उद्देश्य के लिए कराया होगा। देखना अब यह है कि पुलिस को गाड़ी का नंबर भी मिल चुका है। इसके अलावा जिस ढाबे के पास यह घटना घटित हुई है वहां सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था। संभवत उसने इस पूरे घटनाक्रम का ब्यौरा भी होगा।
उधर, एसएचओ कालाअंब थाना योगेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें एक महिला के द्वारा सूचना दी गई थी। पीसीआर वैन घटनास्थल की और भेज दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाल लिए जाएंगे। मामला क्या है जांच करने के बाद बताया जाएगा।