नाहन। सिरमौर में कोविड-19 संक्रमण के बारे में जिला के अधिकारियों व कर्मचारियों को जागरूक करने के उदे्श्य से, सरकारी कार्यालयाें में कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए और सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके प्रथम दिन जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस प्रशिक्षण शिविर मे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की डॉ0 विधि व कोमल चौहान ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यालयों में कोरोना वायरस से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया जिनमंे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमित पालन करने, मास्क को पहनने के सही विधि के बारे में तथा हाथ धोने की सुमन-के विधि के बारे में जानकारी दी जिसमें सभी को कम से कम 20 सेकेण्ड तक हाथ धोने की सलाह दी गई।
कार्यालयों में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आरोग्य सेतू एप मोबाइल मे डाउनलोड करने व इसके लाभ के बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त कार्यालयाें में सफाई व सेनेटाइजेशन के सही प्रकिया के बारे, कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे वाहनों को सेनिटाइज करने, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए नियमित रूप से काढे का इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी दी गई।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5