कुम्हारहटटी-यशवंतनगर-छैला सड़क को पक्का करने के लिए 46 करोड़ मंजूर-रीना
नाहन। काफी वर्षों के उपरांत यशवंतनगर-नेरीपुल सड़क पर पैचवर्क का कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है । पिछले कुछ सालों से यह सड़क भारी बारिश व भू-स्खलन के कारण गडडों में परिवर्तित हो चुकी है । इस सड़क पर अत्यधिक गडडे होने के कारण हल्के वाहन धारकों को बहुत दिक्कत पेश आती है । बता दें कि सोलन -यशवंतनगर- नेरीपुल-छैला सड़क प्रदेश की पुरानी सड़कों में से एक है और ऑल वेदर रोड़ के कारण कोटखाई, जुब्बल और रोहड़ू क्षेत्र का सारा इस सड़क के माध्यम से प्रदेश व देश की विभिन्न मंडियों में पहूंचता है ।
पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने बताया कि यशवंतनगर-नेरीपुल-छैला सड़क को पक्का करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 46 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है और शीघ्र ही कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होने बताया कि लोक निर्माण को आदेश दिए गए है कि इस कार्य के लिए टैंडर प्रक्रिया को समयबद्ध पूरा किया जाए । इसके अतिरिक्त मटनाली से राजगढ़ तक आठ किलोमीटर सड़क पर तारकोल बिछाने का कार्य शीघ्र आरंभ किया जा रहा है । उन्होने बताया कि पच्छाद की सड़कों की हालत ठीक करने पर विशेष प्राथमिकता दी जा रही है और सड़कों में पड़े गडडों को भरने के लिए विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं ।
Breakng
- घंडूरी गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति पर भालू का हमला, आईजीएमसी रैफर
- नाहन बिजली बोर्ड सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर मंथन
- सिरमौर पुलिस ने की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
Sunday, May 11