नाहन। जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार की भी अजब कहानी है कि नाहन शहर में कोरोना के 50 से ज्यादा केस आने के बाद शहर को तो सील कर दिया और साथ में पूरी मारकीट भी बन्द करा दी गई थी जिसे में राशन की दुकानो के साथ चाय और ढाबे तक की दुकानें बन्द करने के आदेश प्रशासन द्वारा दिए गए थे। यहां तक कि दूध भी नहीं मिल रहा था मगर हैरानगी की बात यह है कि जिला प्रशासन द्वारा ऐसे मौके पर शहर में शराब की दुकानों को खुला रखने की स्वीकृति प्रदान कर रखी है जिसे के लिए उचित आदेश उपायुक्त आर के पुरी द्वारा जारी किए गए हैं जिस में केवल कैमिस्टो (दवाईयों) और शराब की दुकानों को खुला रखने की स्वीकृति प्रदान कर रखी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए जरूरी दुकानों को तो बन्द करने के आदेश जारी कर दिए और लोगों को नशे में टुन रहने के लिए ठेके खोलने की स्वीकृति प्रदान कर दी ताकि शराब पीकर वे शहर में हुडकंप मचाएं जिससे कोरोना और फैल सके।
Breakng
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
Thursday, May 15