कोविड-19 संक्रमण के खतरे को देखते हुए हरियाणा से सटे कालाअंब में पुलिस की बढ़ी सख्ती

नाहन। कोविड-19 संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिले के बाहरी राज्यों से लगते बार्डर को सील कर दिया गया है जिले के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में बाहरी राज्य से आने वाले हर व्यक्ति पर पुलिस प्रशासन कड़ी नजर रखे हुए है। यहां हरियाणा सीमा के साथ बनाए गए बैरियर पर एक-एक वाहन की सख्ती से जांच की जा रही है।
यही नहीं कालाअंब के रास्ते से हिमाचल में प्रवेश करने वाले लोगों को बाकायदा संस्थागत क्वारंटीन केंद्र भेजा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार अब तक बाहरी राज्यों से कालाअंब आए 621 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। यही, नहीं जिला व पुलिस प्रशासन कालाअंब बैरियर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की नियमित रूप से स्कैनिंग कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत कामगारों के भी लगातार कोविड सैंपल लिए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग करीब सवा सौ कामगारों के सैंपल ले चुका है। बता दें कि जब से नाहन के गोविंदगढ़ क्षेत्र में कोरोना के अधिक मामले सामने आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। किसी भी खतरे से निपटने के लिए प्रशासन ने कई दिशा-निर्देश जारी कर रखे हैं।
डॉ. मोनिशा अग्रवाल ने बताया कि कालाअंब बैरियर में बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की भी नियमित जांच की जा रही है। जांच में जरूरी दस्तावेज जैसे कोरोना निगेटिव रिपोर्ट, ऑनलाइन करवाई गई रजिस्ट्रेशन का रिकॉर्ड व पहचान पत्र देखे जा रहे हैं। उधर, कालाअंब पुलिस के थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि कालाअंब बैरियर सहित सभी क्षेत्रों में वाहनों की रूटीन जांच जारी है। नियम और शर्तें पूरी न होने पर वाहनों को बैरियर से वापस लौटाया जा रहा है।